सार
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।
ट्रेंडिंग डेस्क. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) से लेकर 31 मार्च तक कुल 6 दिन शराब के शौकीनों के लिए ड्राय डे (Dry Day) रहने वाला है। दरअसल, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ड्राय डे के साथ आने वाले त्योहारों को देखते हुए 6 ड्राय-डे की सूची जारी कर दी गई है।
इन तारीखों को रहेगा ड्राय-डे (Dry Day List)
वैसे तो होटल्स, बार और रेस्टोरेंट में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती पर शराब परोसने पर पाबंदी रहती है पर अब आने वाले कुछ त्योहारों पर भी शराब न ही परोसी जा सकेगी और न ही बेची जा सकेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग के मुताबिक 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती), 18 फरवरी (महाशिवरात्रि), 8 मार्च (होली) व 30 मार्च (राम नवमी) को ड्राय डे रहेगा।
आबकारी विभाग ने किए बदलाव
आबकारी विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा हर तिमाही में ड्राय-डे की लिस्ट जारी की जाती है। 2021-22 के बाद सितंबर से दिल्ली में लागू हुई नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कुल 21 ड्राय-डे रहेंगे। बता दें कि पिछली आबकारी नीति में दिल्ली सरकार ने ड्राय-डे की संख्या घटाकर 3 कर दी थी। इसपर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि धार्मिक त्योहारों पर भी आप सरकार शराब बेचने की खुली छूट दे रही है, जिसके बाद कई त्योहारों को ड्राय-डे घोषित कर दिया गया।