सार

एक भी उंगलियों के निशान न छूटे इसलिए दस्ताने पहनकर आए थे। लेकिन, ऊपर लगे CCTV ने धोखा दे दिया।
 

र अपराध में एक सबूत छिपा होता है, यह कहावत कई बार कितनी सही होती है, यह हम सभी ने कई अनुभवों से महसूस किया होगा। इसलिए चोर सबूत न छोड़ने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। पिछले दिन कन्याकुमारी से शेयर किए गए एक वीडियो में दस्ताने पहनकर आए चोर CCTV की तरफ देखते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी छूट गई। इससे भी ज्यादा उन्हें एक और बात ने हैरान कर दिया। चोरों के घर में घुसने से लेकर उनके हर कदम को घर का मालिक दुबई में अपने फ्लैट में बैठकर मोबाइल पर देख रहा था।

कन्याकुमारी जिले के नागरकोविल कोट्टार में विदेश में रहने वाले सलीम के घर में चोर घुस गए। चोरों के घर में घुसते ही सलीम को मोबाइल पर सूचना मिल गई। जब उन्होंने घर के CCTV में देखा तो दो लोग बिल्कुल बेफिक्र होकर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस रहे हैं। हाथ में दस्ताने भी हैं। लेकिन चेहरा ढका नहीं है। इस दौरान इन्होंने बाहर का CCTV तोड़ दिया। लेकिन अंदर भी CCTV लगे थे। 

 

 

सलीम कुछ देर तक उनके काम को देखता रहा। जब चोरों ने घर का एक-एक सामान खोलना शुरू किया तो सलीम ने पड़ोसियों को फोन करके जानकारी दी। जब उन्होंने घर के सामने शोर मचाया तो चोरों को अचानक पता चला कि वे फंस गए हैं। इसके बाद दोनों रसोई के ग्रिल को तोड़कर दीवार फांदकर भाग गए। सलीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।