सार

बच्ची ने अपनी मां की निसान रोग कार बिना इजाजत ली और घर से निकल गई. बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने और इसके कारण दुर्घटनाओं की खबरें हम अक्सर सुनते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला ओहियो में सामने आया है जहां आठ साल की बच्ची अपनी मां की SUV लेकर शॉपिंग के लिए निकल गई। 

आठ साल की बच्ची खुद कार चलाकर एक टारगेट स्टोर पर पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची ने 25 मिनट तक 16 किलोमीटर तक SUV चलाई। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह वीडियो पास से गुजर रही एक अन्य कार के डैशकैम में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि बच्ची कई बार कार को लहराते हुए चला रही थी। इतना ही नहीं, इस दौरान कार एक मेलबॉक्स से भी टकरा गई। 

हालांकि, बाद में बच्ची को ढूंढ लिया गया। कोई और अप्रिय घटना नहीं हुई। जस्टिन किमेरी नाम के एक शख्स ने अपनी कार से जाते समय बच्ची को गाड़ी चलाते देखा और 911 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। जस्टिन ने बताया कि शुरू में उसे नहीं पता था कि कार कोई बच्चा चला रहा है। उसे लगा कि कोई बड़ा व्यक्ति ही गाड़ी चला रहा है। कार इधर-उधर हो रही थी। बाद में पता चला कि एक बच्ची गाड़ी चला रही है। उसे समझ नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। फिर उसने 911 पर कॉल किया। 

बच्ची ने अपनी मां की निसान रोग कार बिना इजाजत ली और घर से निकल गई. बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को कार में चढ़ते हुए देखा गया था. बच्ची घर से 33,500 रुपये लेकर निकली थी. बताया जा रहा है कि बच्ची ने शॉपिंग भी की थी. 

बाद में, बैनब्रिज टाउनशिप पुलिस ने उसे टारगेट की पार्किंग में पाया। बच्ची हाथ में फ्रैपुचीनो लिए हुए आराम से खड़ी थी। पुलिस ने बाद में बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्ची होने के कारण उस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है और किसी को कोई चोट नहीं आई है।