सार
हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी एक मिठाई की दुकान पर जाता है और वहां सामान गिराने लगता है। इस बीच दुकानदार कागज में आग लगाकर हाथी को भगाने का काम करता है।
Hathi Viral Video: सोशल मीडिया गजराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी दुकान पर जाकर हंगामा मचा रहा है। वीडियो में दुकानदार की तरकीब से उसका सामान बच जाता है और हाथी भी वापस चला जाता है। दुकानदार की इस तरकीब की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं।
मिठाई खाने के साथ ही हाथी ने सामान गिराया नीचे
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी दुकान पर आकर काउंटर पर रखी मिठाई खाता है। इस बीच वह वहां पर रखे सामान को भी नीचे गिराता है। पहले तो दुकानदार हाथी को देखकर डर जाता है लेकिन बाद में वह कागज जलाकर हाथी को डराने का प्रयास करता है। जलता कागज को हाथी के सामने लाने पर वह डरकर पीछे कदम बढ़ा लेता है और वापस चला जाता है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुवाहाटी के सतगांव क्षेत्र का है। हाथी दुकान पर कहां से आया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उसकी ओर से जो उत्पात मचाया गया उसके बाद कुछ पलों के लिए तो दुकानदार भी हैरान रह गया। इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
पहले भी दिखा था हाथी का आतंक, जवान की हुई थी मौत
गुवाहाटी में पहले भी हाथी का आतंक कई बार देखने को मिल चुका है। इसी साल गुवाहाटी के नरेंगी छावनी में जंगली हाथी ने एक जवान को कुचलकर मार डाला था। हाथी के हमले के बाद 222 एडवांस्ड बेस ऑर्डनेंस डिपो में तैनात जवान को आनन-फानन में बेस अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इस घटना के बाद सेना के जवानों और उनके परिवारों को सवाधान रहने की सलाह भी दी गई थी। आपको बता दें कि जिस जगह पर सेना के जवान के साथ यह घटना सामने आई थी वहां रक्षा क्षेत्र का जंगल था। बताया जाता है कि यह हाथियों का मुख्य वास स्थान था।