सार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिस अधिकारी फोन पर यह कहते दिख रहा है कि इन लोगों ने मुझे पत्थर मारा है सर। बम भी लेकर आए थे सर। ये भाजपा वाले और विधायक भी हैं।
नई दिल्ली।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद देश ही नहीं दुनियाभरर में बवाल मचा हुआ है। हर तरफ अशांति छाई हुई है। बीते शुक्रवार को नमाज के बाद देश में अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद समेत कई शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने लगे। इस दौरान कई जगह यह प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया। इसमें मुरादाबाद, कानपुर और प्रयागराज प्रमुख तौर पर शामिल हैं।
इन हिंसक प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो ऐसा है, जो खूब शेयर हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को फोन पर यह कहते हुए सुना जा रहा है, इन लोगों ने मुझे पत्थर मारा है सर, बम भी लेकर आए थे सर, ये बीजेपी वाले और विधायक भी हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- कानपुर में पुलिस वाले खुद कह रहे है बीजेपी एमएलए बम लेकर आए हैं। अंग्रेजी में हैशटेग लगाते हुए इसे लिखा गया है कि Kanpur Police say BJP MLA brings Bomb Hindu Muslim bhai bhai these are all bjp ke gunde. वीडियो को लेकर दावा यह भी किया जा रहा है कि वीडियो कानपुर का है और पुलिस वाले भी स्वीकार कर रहे कि भाजपा विधायक बम लेकर आए हैं।
पुलिस अधीक्षक को थप्पड़ भी मार दिया
इसके अलावा, यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है। यहां लोग उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। मगर यह वीडियो गूगल पर सर्च किए जाने पर पिछले साल इटावा से जुड़ी एक खबर का दिखा। दावा किया गया है कि यह वीडियो 10 जुलाई 2021 का है। यह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान का है, जब कुछ लोगों ने हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दावा किया था कि कुछ प्रदर्शनकारी वोटिंग बूथ तक आ गए। फायरिंग की और एक शख्स ने पुलिस अधीक्षक को थप्पड़ भी मार दिया।
YouTube पर पोस्ट हुआ था ये पहला वीडियो, जानिए 18 सेकेंड के इस वीडियो को मिले थे कितने व्यूज
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...