सार

स्कूल न जाने पर एक पिता ने अपने किशोर बेटे को रस्सी से बांधकर थाने ले जाने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने चीन में पालन-पोषण के तरीकों पर बहस छेड़ दी है।

स्कूल छोड़ चुके अपने किशोर बेटे को सार्वजनिक रूप से रस्सी से बांधकर पुलिस स्टेशन ले जाने की कोशिश करने वाले एक पिता की कड़ी आलोचना हो रही है। मध्य चीन में हुई इस घटना ने देश में पालन-पोषण के तरीकों पर बहस छेड़ दी है। 

दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। इसमें एक पिता अपने बेटे को रस्सी से बांधकर थाने ले जाता दिख रहा है। वीडियो में दोनों के बीच हाथापाई और बहस भी हो रही है और कई लोग खड़े होकर यह सब देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेटे की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों द्वारा शिकायत करने के बाद पिता ने यह कदम उठाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहचान ना बताए गए इस शख्स के हुनान में एक प्रवासी मजदूर होने की बात कही जा रही है। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 से 15 साल का यह छात्र अक्सर स्कूल से गायब रहता था और पढ़ाई पूरी तरह से छोड़ने की तैयारी में था। किशोर अक्सर स्कूल जाने के बजाय शराब पीता, सिगरेट पीता और सड़कों पर घूमता रहता था। इतना ही नहीं उसे जुए की भी लत लग गई थी।

स्कूल से लौटने के बाद जब पिता ने अपने बेटे को सड़क पर देखा तो वह गुस्से में आ गया और उसे पुलिस स्टेशन ले जाने की कोशिश करने लगा। जब किशोर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो पिता ने उसे रस्सी से बांधकर थाने ले जाने की कोशिश की। आखिरकार, पुलिस ने दोनों को शांत कराया और यह कहते हुए जाने दिया कि लड़के को स्कूल जाना चाहिए। चीन की नौ साल की अनिवार्य शिक्षा प्रणाली के तहत बच्चों को लगभग 15-16 साल की उम्र तक स्कूल जाना पड़ता है।

(तस्वीर सांकेतिक है)