सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ताली बजा रहे हैं और फूल खिल रहे हैं। क्या यह सच है या फिर कोई और राज़ है? इस वीडियो की असली कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

सोशल मीडिया पर हर दिन न जाने कितने वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो यह भी है. इसे हम लोगों को हैरान कर देने वाला वीडियो भी कह सकते हैं. क्या आपने कभी देखा है कि लोग ताली बजाएं और फूल खिल जाएं? जी हां, इस वीडियो में ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है. 

यह वीडियो amazingtaishun नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक-दो लोग एक पौधे के सामने खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. पीले रंग के फूल खिलने के लिए तैयार दिख रहे हैं. लोग कुछ देर तक उसके सामने खड़े होकर ताली बजाते रहते हैं. कुछ देर ताली बजाने के बाद फूल खिलने लगते हैं. 

क्या ताली बजाने से फूल खिल सकते हैं? यह सवाल इस वीडियो को देखने वाले सभी के मन में उठ रहा है. हमारा भी यही सवाल होगा, है न? लेकिन, असली कहानी कुछ और ही है. फूल ताली बजाने से नहीं खिल रहे हैं. यह कॉमन ईवनिंग प्राइमरोज (Common Evening Primrose) नाम का फूल है. आमतौर पर यह शाम को खिलता है. उस समय कोई जानकार व्यक्ति उसके सामने जाकर ताली बजा रहा है, बस यही है इस वीडियो का राज. 

View post on Instagram
 

बहरहाल, यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए. लोगों की हैरानी इस बात पर थी कि क्या वाकई ताली बजाने से खिलने वाले फूल होते हैं. बहुत से लोग इसे सच मानकर कमेंट कर रहे थे कि यह कितना सुंदर है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इसकी सच्चाई पता थी.