सार
वायरल न्यूज, government and private hospitals varsha solanki facebook reel । फेसबुक पर एक रील जमकर वायरल हो रही है, जिसमें सरकारी और प्रायवेट हॉस्पिटल की सच्चाई को फनी अंदाज में पेश किया गया है। इसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि दुनिया की इस सच्चाई को इस अंदाज में भी बयां किया जा सकता है । इस खबर के साथ शेयर की जा रही वायरल रील को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी और हकीकत के बारे में भी अंदेशा हो जाए। दरअसल हम सभी इस बात से परिचित हैं कि घर में यदि किसी को हार्ट अटैक, किडनी या कोई जानलेवा बीमारी हो जाए तो जिंदगीभर की पूंजी उसमें खप जाती है। इसके बाद भी जान बच जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता। लोअर और मिडिल क्लास फैमिली कुछ समय तक प्रायवेट हॉस्पिटल में इलाज करवाते हैं। लेकिन हर दिन की भारी भरकम फीस और ट्रीटमेंट का खर्च वहन कर पाना नौकरी पेशा और छोटे बिजनेसमैन के लिए संभव नहीं हो पाता। थक हारकर वो सरकारी हॉस्पिटल पहुंच जाता है, जहां मरीज को यकीन हो जाता है कि उसका अंत निकट आ गया है।
सरकारी और प्रायवेट हॉस्पिटल में अंतर
varshasolanki202 के FACEBOOK REEL अक्सर वायरल हो जाती है। इस क्लिप में वर्षा सोलंकी पूछती हैं, कि सरकारी और प्रायवेट हॉस्पिटल में क्या अंतर है । इस पर बैक ग्राउंड से आवाज आती है सरकारी अस्पताल में जान से जाते हैं, वहीं प्रायवेट हास्पिटल में जमीन- जायदाद से। इस पर जिस तरह से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वर्षा के एक्सप्रेशन बदलते हैं वो रील को खास बनाते हैं।
बुलेट ट्रेन से वायरल हो रही वर्षा सोलंकी की रील
varshasolanki202 के अकाउंट से शेयर की गई रील को अब तक 3.64 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 9.4 K लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं कई लोगों ने इस पर कॉमेन्ट करके अपनी राय शेयर की है।
रील देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/reel/1612145666016214
वर्षा सोलंकी के एक्सप्रेशन की हो रही जमकर तारीफें
वायरल रील पर एक शख्स ने कॉमेन्ट किया- बहुत सही । वहीं दूसरे ने कहा- इसमें तो कोई दो राय नहीं। वहीं एक अन्य ने लिखा- Expression in peek। ज्यादातर यूजर्स ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वर्षा सोलंकी को उनके कंटेंट और अदायगी के लिए हॉट और फायर के इमोजी शेयर किए हैं।
ये भी पढ़ें-
गांव के छोरे ने लगाई ऐसी छलांग, यूजर्स रह गए हैरान, लोग बोले ये तो...