सार

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 1.10 करोड़ रुपए के नोटों से सजी गणेश प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए आयोजकों को व्यवस्था बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वायरल न्यूज, ganesha idol decorated crore rupees in telangana । देशभर में गणेशोत्सव पर्व की धूम मची हुई है। जगह- जगह पंडालों में गणेश प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ रही है। इस बीच आयोजकों ने भी पांडालों में लोगों के आकर्षण की खूब इंतजाम किए हैं। तेलंगाना राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में गणपति बप्पा की करोड़पति प्रतिमा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। यहां पलोंचा मंडल में अंबेडकर केंद्र में गजानन का श्रृंगार 1.10 करोड़ रुपए के नोटों से किया गया है। सोशल मीडिया पर लंबोदर की ये मूर्ति चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

28 सालों से सजाया जा रही गणपति का दरबार

कपू समुदाय ने ये गणेश मूर्ति स्थापित की है। पूरे राज्य के लोग अलग-अलग जिलों से इस मूर्ति के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं। वहीं आयोजकों को भक्तों की भीड़ संभालने में पसीने छूट रहे हैं । पांडाल के मेजबान एनपी नायडू ने बताया कि वे बीते 28 सालों से इसी प्लेस पर गणपति जी को बैठाते हैं। इस साल उन्होंने गजानन को 1.10 करोड़ के पांच सौ के नोटों से मूर्ति को सजाया है।

गणेश के हाथों से बरस रहे पांच सौ के नोट

गणेश जी का हार 10 से 500 रुपये के डिफरेंट नोटों से तैयार किया गया है। इससे हार में कई रंग दिखाई देते हैं। वहीं गणपति को पहनाई गई दूसरी ज्वेलरी को भी नोटों से आकार दिया गया है। वहीं कई छोटी- छोटी एसेसरीज बनान के लिए भी नोटों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं बप्पा के हाथों से आशीर्वाद भी नोटों के रूप में मिल रहा है। गणपति का दर्शनों के लिए पहुंचे भक्तों का कहना है कि उन्होंने और कही ऐसी मूर्ति नहीं देखी है। वे इस रूप में अपने बप्पा को देखकर भाव विभोर हो रहे हैं। नोटों की तो अपनी एक अलग आभा है, लेकिन यहां विराजे विनायक का मुख मंडल भी बेहद आकर्षक है, जो लोगों को पांडाल तक खींच का ल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

SRK के अंदाज में हुई Arvind Kejriwa की घर वापसी, K3G का रिक्रिएट VIDEO VIRAL