टिकटॉक स्टार एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि जब वह रेस्त्रां में गई तो वहां लोगों ने उसे घूर-घूरकर देखना शुरू कर दिया।  

नई दिल्ली। लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि हाल ही में जब वह एक रेस्त्रां में गई थी, तब वहां उसे लोगों ने घुसने नहीं दिया। लड़की ने कहा कि छोटे कपड़े पहनने की वजह से उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लड़की ने अपनी स्टोरी टिकटॉक पर शेयर की है। यह लड़की टिकटॉक स्टॉर भी है। 

लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी स्टोरी में बताया कि रेस्त्रां स्टॉफ का कहना था कि उसके कपड़े बहुत छोटे थे और इसलिए उसे अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हालांकि, लड़की के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता, मगर उसका वीडियो वायरल हो चुका है और अब तक इसे पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 

रेस्त्रां में पहले से मौजूद लोगों की शिकायत पर प्रबंधन ने मुझे बाहर निकाला 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के कोलराडो शहर का है। यहां मौजूद एक रेस्त्रां में टिकटॉक स्टार लड़की ने रेस्त्रां की शिकायत भी की है। लड़की के अनुसार, रेस्त्रां स्टाफ ने उसे बाहर तब किया, जब वहां पहले से मौजूद दूसरे लोगों ने मेरी शिकायत प्रबंधन से की। दूसरे लोगों ने प्रबंधन से कहा कि मेरे कपड़े छोटे हैं और मुझे वहां बैठने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। 

बाहर निकालते वक्त वेटर ने मुझसे कहा- कभी-कभी मुझे थोड़े ज्यादा कपड़े पहन लेने चाहिए 
लड़की का दावा है कि जब वह रेस्त्रां में गई तो कई लोग मुझे घूर रहे थे। इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा थी। इनमें एक महिला का पति मुझे काफी देर से घूर रहा था, जिसके बाद महिला बेचैन हो गई। उसने और कुछ अन्य लोगों ने मेरी शिकायत रेस्त्रां के मैनेजमेंट टीम से कर दी। रेस्त्रां टीम ने बिना कुछ सोचे-समझे मुझे वहां से बाहर जाने के लिए कह दिया। लड़की ने वीडियों में यह भी कहा कि बाहर जाने को कहते हुए वेटर ने मुझसे कहा कि अगली बार ढंग के कपड़े पहनकर आऊं। उसने मुझसे यह भी कहा कि कभी-कभी मुझे थोड़े ज्यादा कपड़े भी पहन लेने चाहिए। उसने कहा था कि मुझे अपना शरीर ढंक कर रखना चाहिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने के लिए हर रकम अदा करने को तैयार था, सेक्स चेंज कराकर जब घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे