सार
वालमार्ट के एक स्टोर में एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दौड़-दौड़कर सामान उठाकर फेंक और तोड़फोड़ कर रही है। वीडियो में बच्ची स्टोर के सामान को ज़मीन पर पटकते, रैक गिराते हुए दिखाई दे रही है। बच्ची की इस हरकत को देखकर अन्य ग्राहक और कर्मचारी हैरान हैं।
वीडियो की शुरुआत एक रैक पर रखे सामान को बच्ची द्वारा लापरवाही से फेंकने से होती है। इसके बाद, वह गुस्से में स्टोर में इधर-उधर घूमकर सामान उठा-उठाकर फेंकती है। कुछ सामानों को पैरों से कुचल भी देती है। स्टोर में रखी बोतलों को भी वह उठाकर फेंकती नज़र आती है। इस दौरान स्टोर में मौजूद अन्य लोग बच्ची की हरकत देखकर हैरान रह जाते हैं। वीडियो में बच्ची के माता-पिता या उसके साथ आए किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देखा जा सकता।
वीडियो में कर्मचारी समेत अन्य लोग बच्ची के माता-पिता को ढूंढते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अंत में, जब स्टोर के कुछ कर्मचारी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, तो बच्ची उन पर हमला कर देती है। आखिरकार, एक व्यक्ति उसे जबरदस्ती कंधे पर उठाकर ले जाता है और यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है। इसके बाद क्या हुआ, यह पोस्ट में स्पष्ट नहीं है। 42 लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो देखा है और सोशल मीडिया यूज़र्स बच्ची की हरकत की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग बच्ची के माता-पिता की भी आलोचना कर रहे हैं।