सार

परीक्षा से एक दिन पहले छात्रों का 'इल्लुमिनाती' गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रीक्षा से पहले की रात, कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अगले दिन होने वाली परीक्षा के बारे में और बाकी बचे हुए पाठ को याद करके इतना टेंशन में आ जाते हैं कि उनकी पूरी परीक्षा ही खराब हो जाती है. लेकिन आजकल के बच्चे बिल्कुल उल्टे हैं. वो परीक्षा से एक दिन पहले फहद फासिल की फिल्म 'आवेशम' के गाने 'इल्लुमिनाती' पर डांस करते हैं. उसको रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और अगली सुबह उठकर परीक्षा देने चले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

घर से दूर, पढ़ाई कर रहे छात्र हॉस्टल या पीजी में रहते हैं. ऐसे में रहने वाले बच्चे अपने रहने की जगह पर अपने जैसे ही दोस्त बना लेते हैं. फिर तो बस पार्टी शुरू हो जाती है. वहां पढ़ाई का या परीक्षा का कोई फर्क नहीं पड़ता. सब कुछ उत्सव जैसा होता है. ऐसा ही एक मजेदार हॉस्टल का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. फाइनली रूमीज नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में हॉस्टल के कॉरिडोर में अलग-अलग जगहों पर खड़ी दो लड़कियां डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में आवेशम फिल्म का एनर्जेटिक गाना बज रहा है. डांस करते हुए लड़कियां हॉस्टल के कॉमन एरिया में अलग-अलग ग्रुप में आती हैं और वहां पर सात-आठ लोगों के ग्रुप में डांस करते हुए वीडियो खत्म होता है. 

View post on Instagram
 

'परीक्षा से पहले की एक रात' कैप्शन के साथ दो दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को तीन करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब 23 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 4,82,000 से ज्यादा बार वीडियो शेयर किया जा चुका है. वीडियो पर सात हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोग बच्चों को उनकी खुशी के लिए बधाई देने कमेंट बॉक्स में आए तो वहीं कई लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. "लड़कियां कब से लड़कों की नकल करने लगी?" एक यूजर ने लिखा. कुछ लोगों ने माता-पिता द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने और बच्चों द्वारा मस्ती करने पर तंज कसा. वहीं कुछ लोगों ने बच्चों के माता-पिता के वीडियो देखने से पहले ही वीडियो को शेयर करने की अपील की. जिंदगी के सबसे हसीन दिन हैं, खूब एन्जॉय करो बच्चों', एक यूजर ने लिखा.