स्टेज पर एक खेल हुआ। दूल्हा हार गया और दुल्हन जीत गई। दुल्हन खुशी मना रही थी, तभी दूल्हे ने उसे जोरदार तमाचा मारा। दुल्हन ही नहीं वहां खड़े सभी लोग अंदर तक हिल गए। आप वीडियो देखिए, शायद आप भी यही महसूस करेंगे। मगर सबसे अच्छी बात यह है कि पुलिस ने दूल्हेराजा को पकड़कर जेल भेज दिया है। शादी के माहौल में यह सब हुआ, जो अच्छा नहीं है। 

नई दिल्ली। अक्सर शादियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ फनी होते हैं तो कुछ उदास और दुखी करने वाले। बहरहाल, ज्यादातर वीडियो देश के ही अलग-अलग राज्यों के होते हैं। मगर अभी हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वह विदेश का है और यह बताता है कि सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोग कैसे खुशी के मौके पर शार्ट टेंपर होकर सब कुछ बिगाड़ देते हैं। 

यह हैरान करने वाली घटना उज्बेकिस्तान की है, जहां एक नालायक दूल्हे ने स्टेज पर ही सभी मेहमानों के सामने अपनी होने वाली पत्नी को थप्पड़ से मार दिया। यह थप्पड़ इतने जोरों का था कि दुल्हन एक बार को गिरते-गिरते बची। थप्पड़ से ठीक पहले वह हंस रही थी, खिलखिला रही थी। मगर इस घटना के बाद वह इतनी दुखी और शर्मिंदगी में आ गई कि कुछ पल के लिए वह समझ नहीं पाई कि क्या करे। बहरहाल, अच्छी बात यह है कि दूल्हे को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है और 15 दिन के लिए उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ेगी। मगर शादी-विवाह के शुभ कार्यक्रमों में जो हंसी-खुशी और मस्ती के लिए होते हैं, उसमें यह सब हो अच्छा नही है। दूल्हे की यह हरकत कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी। 

Scroll to load tweet…

गनीमत थी कि बगल में एक महिला खड़ी थी, जो संभवत: दुल्हन की बहन या फिर सहेली थी, उसने उसे संभाला। इस घटना के बाद वहां सन्नाटा छा गया। हंस और खिलखिला रहे मेहमान शांत हो गए। बस पहले से बज रहा गान उसी तरह बजता रहा, क्योंकि उसे कोई बंद नहीं कर पाया। इस बीच शायद दुल्हन की मां वहां आती है और उदास दुल्हन को अपने साथ ले जाती है। 

दूल्हे को देखकर लगा कि उसे अपनी हरकत का कोई अफसोस नहीं 
वहीं दूल्हा इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने के बाद भी उसी तरह खड़ा रहा, जैसे वहां कुछ हुआ ही नहीं है। यह घटना बीते सोमवार, 13 जून की है। उज्बेकिस्तान में अरेंज मैरिज का चलन अधिक है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि लोग लव मैरिज नहीं करते। इस मामले में यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है कि यह शादी लव मैरिज थी या फिर अरेंज।

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम