सार

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल हत्याकांड के दौरान यूपी में भयानक बम धमाके किए थे। इसी के बाद से उसका नाम बमबाज गुड्डू भी पड़ गया था। दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड के बाद गुड्डू भी एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया इंटरव्यू के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान अतीक अहमद के भाई अशरफ के मुंह से आखिरी शब्द गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को लेकर थे। अशरफ ने जैसे ही कहा कि 'मेन बात तो ये है कि गुड्डू मुस्लिम...' इतना कहते हैं 3 आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वीडियो वायरल होते ही हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर ये गुड्डू मुस्लिम है कौन? इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम नाम से हैशटैग ट्रेंड करने लगा और तो और मीम्स भी बनाए जाने लगे हैं।

 

आखिर अतीक-अशरफ क्या कहना चाहते थे?

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल हत्याकांड के दौरान यूपी में भयानक बम धमाके किए थे। इसी के बाद से उसका नाम बमबाज गुड्डू भी पड़ गया था। दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड के बाद गुड्डू भी एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है। पर मौत से पहले अतीक और अशरफ अहमद गुड्डू मुस्लिम को लेकर क्या कहने वाले थे पुलिस ही नहीं हर कोई जानना चाहता है। सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम को लेकर कई मीम्स भी आने शुरू हो गए हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम जिंदा पकड़ा गया है।’

 

एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या इसमें जांच की जरूरत है? पहले से ही साफ था कि ये लोग उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे, फिर इन्होंने कानून से भागने की बहुत कोशिश की पर धन्यवाद योगी जी और यूपी एसटीएफ का जिन्होंने इंसाफ कर दिया।’

एक और यूजर ने लिखा, ‘आखिर गुड्डू मुस्लिम के बारे में अतीक और अशरफ क्या बताना चाहते थे?’

 

 

यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed Murder Case के बाद #YogiAdityanath हैशटैग ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड, आ रहे ऐसे रिएक्शन

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…