सार

यह वीडियो बताता है कि गुलाबी पाटेरी बकरियां केवल अपने लंबे कानों के लिए ही अलग नहीं हैं। इनका दूध और मांस बहुत मूल्यवान होता है और आमतौर पर शांत स्वभाव के ये जानवर मनुष्यों के साथ बहुत ही दोस्ताना तरीके से पेश आते हैं।

सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है, जिसके चलते दुनिया भर की तमाम तरह की जानकारियां पलक झपकते ही हमारी नज़रों के सामने आ जाती हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नज़ारा वायरल हुआ, जिसने पशु प्रेमियों को खूब आकर्षित किया और देखने वालों में कौतुहल पैदा किया। दरअसल, यह वीडियो मध्य पूर्व, पाकिस्तान और भारत में लोकप्रिय बकरी की एक नस्ल गुलाबी पटेरी बकरी का था. 

ज़मीन को छूते हुए कानों वाली इन बकरियों का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया  उपयोगकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। @wildheart_500 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में 3 गुलाबी पाटेरी बकरियां नज़र आ रही हैं।

यह वीडियो बताता है कि गुलाबी पाटेरी बकरियां केवल अपने लंबे कानों के लिए ही अलग नहीं हैं। इनका दूध और मांस बहुत मूल्यवान होता है और आमतौर पर शांत स्वभाव के ये जानवर मनुष्यों के साथ बहुत ही दोस्ताना तरीके से पेश आते हैं। यही वजह है कि इन्हें पालना और देखभाल करना आसान होता है। वीडियो में आगे बताया गया है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों में इन बकरियों को पालतू जानवरों के तौर पर पाला जाता है। इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. 

View post on Instagram
 

गार्डन फार्म थ्राइव की रिपोर्ट के अनुसार, गुलाबी पाटेरी बकरियों की त्वचा का रंग भूरापन लिए गुलाबी होता है। गुलाबी शब्द का अर्थ गुलाबी ही होता है। इनके नाखून और सींग सफेद रंग के होते हैं। बीटल, राजनपुरी, पाटेरी और कोमरी जैसी बकरी की नस्लों को मिलाकर गुलाबी पाटेरी नस्ल तैयार की गई है। बड़े आकार की इन बकरियों के मांस और पौष्टिक दूध की काफ़ी मांग रहती है। ये बकरियां गर्म और शुष्क जलवायु में पलती हैं। इनका स्वभाव दोस्ताना होने के कारण इन्हें पालना आसान होता है।