गुरुग्राम के एक कपल ने कई देशों में घूमने के बाद भारत को विदेश से बेहतर बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके 11 कारण बताए, जिनमें तेज़ डिलीवरी, सस्ता स्ट्रीट फूड और शानदार त्योहार शामिल हैं। इस पोस्ट पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

हर देश की अपनी खासियत होती है। वैसे ही, दुनिया भर में घूमने वाले लोग भी हैं। लेकिन, गुरुग्राम के एक कपल का कहना है कि भारत के अपने कई फायदे हैं। कई देशों में घूमने के बाद, उनकी राय है कि भारत विदेश में रहने से बेहतर है। वे इसके 11 कारण भी बताते हैं। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

11 कारणों में से पहला है डिलीवरी की स्पीड। वे कहते हैं कि ऑनलाइन ऑर्डर किया गया सामान बहुत जल्दी मिल जाता है। अगर भूख लगे, तो स्विगी से तुरंत खाना आ जाता है, जबकि विदेश में 7 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। पोस्ट में आगे कहा गया है कि भारत में कस्टमर केयर सर्विस भी बेहतर है। विदेश में ईमेल भेजकर इंतजार करना पड़ता है।

आगे वे कहते हैं कि भारत में कम पैसों में अच्छा स्ट्रीट फूड मिलता है। फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात आती है। वे कहते हैं कि भारत में हर पांच मिनट में बस आती है, जबकि विदेश में मीलों चलना पड़ता है। पोस्ट में आगे भारत के त्योहारों का जिक्र है। उनकी राय है कि भारत में त्योहारों का जश्न डांस और रोशनी के साथ शानदार होता है।

View post on Instagram

इसी तरह, पोस्ट में कहा गया है कि भारत में 100 रुपये में हेयरकट, चाय, समोसा और एक दोस्त भी मिल सकता है। पोस्ट में बेहतर सामाजिक जीवन, कम हॉस्पिटल बिल, और अच्छे ऑटो-रिक्शा ड्राइवर और घरेलू सहायक जैसे अन्य बिंदु भी देखे जा सकते हैं। कई लोगों ने पोस्ट का समर्थन करते हुए कमेंट किया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा है कि बताई गई कुछ बातें गलत हैं।