स्कूल जा रहे बेटे को स्कूटर के पास जाकर खाना खिलाती मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खाना खाने के बाद बेटा अपनी मां को फ्लाइंग किस देकर स्कूल जाता है। 

Heartwarming Video: माता-पिता के बेशुमार प्यार को दिखाने वाले कई वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो अब सबका ध्यान खींच रहा है। शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने मासूम बचपन और माता-पिता के प्यार भरे दिनों में वापस नहीं जाना चाहता होगा। यह वीडियो भी बचपन की उन्हीं यादों को ताजा कर देता है। इसमें स्कूल जाने से ठीक पहले, स्कूटर पर बैठे बेटे को मां अपने हाथों से खाना खिला रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @rakshyyyyyyyy ने शेयर किया है।

वीडियो में एक बच्चा यूनिफॉर्म पहने स्कूटर पर बैठा है और हेलमेट पहने एक शख्स के पीछे है। स्कूल जाने से पहले उसकी मां उसे खाना खिला रही है। मां वहीं खड़ी होकर यह पक्का करती है कि बच्चा ठीक से खाना खा ले और उसे पूरा खाना खिलाती है। जब बच्चा मना करता है, तब भी मां उसे ज़बरदस्ती खिलाती है। आखिर में, पूरा खाना खत्म करके वह स्कूल के लिए निकल जाता है। जाते-जाते वह अपनी मां को एक फ्लाइंग किस भी देता है, जो वीडियो में देखा जा सकता है।

View post on Instagram

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 'हम कितने भी बड़े हो जाएं, अपने माता-पिता के लिए हम हमेशा छोटे बच्चे ही रहते हैं' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कई लोगों ने अपने बचपन की यादें और उन दिनों को याद किया। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेरी मां भी ऐसा ही करती थीं, यह एक ऐसी याद है जो जिंदगी भर साथ रहेगी।' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरी जिंदगी भी इस बच्चे की तरह खूबसूरत थी, यह मेरा बचपन भी है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, '2025 में देखा गया सबसे खूबसूरत वीडियो'।