सार
देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में तमाम कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर देशभक्ति और जज्बा दिखाने को तैयार हैं। जोश क्रिएटर हिरेन सोनी भी 15 अगस्त को लेकर कुछ खास करने वाले हैं। जानें हिरेन के संघर्ष की कहानी।
ट्रेंडिंग न्यूज। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में तमाम कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर देशभक्ति और जज्बा दिखाने को तैयार हैं। जोश क्रिएटर हिरेन सोनी भी 15 अगस्त को लेकर कुछ खास करने वाले हैं। हिरेन ने जीवन में बड़े संघर्ष और मेहनत से सफलता पाई है। उनका डांस ही उनकी पहचान बन गई है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी…
श्यामक डावर के इंस्टीट्यूट से ली ट्रेनिंग
हिरेन सोनी को बचपन से डांस में काफी इंटरेस्ट था और बड़े होते-होते यह एक जुनून बन गया था। उन्होंने श्याम डावर के इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से डांस और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा हासिल किया था। उन्होंने अपने यूनीक डांसिंग स्टाइल से न केवल लाखों लोगों का दिल जीता बल्कि एक खास जगह भी बना ली। जोश एप्लीकेशन पर हिरेन के 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हिरेन ने अपने डांस का प्रदर्शन कर ढेरों शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी खास जगह बना ली है। मोबाइल यूजर्स हिरेन के डांस पर लाइक और कमेंट भी करते हैं। 5 अगस्त पर भी वह कोई खास शॉर्ट वीडियो लाने की तैयारी में हैं।
पढ़ें पश्चिम बंगाल के गांव का अरमान मलिक बना सोशल मीडिया स्टार, जानें कैसे
कच्छ के अंजार जिले के रहने वाले हैं हिरेन
जोश क्रिएटर हिरेन गुजरात के कच्छ में अंजार जिले के रहने वाले हैं। यहां उन्होंने अपना खुद का डांस स्टूडियो शुरू किया हुआ है। हिरेन डांस स्टूडियो का क्षेत्र में बड़ा नाम हो गया है। सोशल मीडिया पर स्टूडियो के डांस पोस्ट करते रहने से इंटरनेट पर इसने तेजी से पहचान बना ली। यूट्यूब पर भी हिरेन के डांस वीडियो आते रहते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
कई डांस कॉम्पटीशन में जीती ट्रॉफियां
हिरेन ने कई सारे डांस कॉम्पटीशन में ढेरों ट्राफियां भी जीती हैं। उनका कहना है कि डांस उनके लिए सिर्फ करिअर ऑप्शन नहीं बल्कि एक पैशन है। डांस की उनकी जिंदगी है। उनके जीवन में डांस के अलाला कुछ नहीं है।
झलक दिखला जा और बूगी वूगी में रहे कोरियोग्राफर
2014 में हिरेन टीवी शो झलक दिखला जा और बूगी वूगी के कि्ड्स चैंपियन में कोरियोग्राफर के तौर पर मुंबई गए थे। यहां उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। फिर डांस इंडिया डांस में भी उन्हें मौका मिला लेकिन उसमें भी उन्हें बाहर जाना पड़ा। इसके बाद भी लगातार वह डांस पर फोकस करते रहे और अंत में सफलता हाथ लगी।