सार
Fan Cleaning Viral Video: आज कल किसी भी घर में सिलिंग फैन की सफाई के लिए लोगों को शायद सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि, ये ऊंचाई पर लगी होती है। इस वजह से इसे जल्दी साफ करना कभी-कभी एक बहुत बड़ा सिरदर्द साबित होता है। खासकर दिवाली जैसे पर्व या किसी खास मौकों पर घरों में ज्यादा सफाई होने के कारण फैन को साफ करना और भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, एक वीडियो जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक महिला ने पंखों को साफ करने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है।
महिला द्वारा पंखे को साफ करने वाला अनोखा हैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वजह ले वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक मामूली से प्लास्टिक के बोतल और कुछ कपड़ों का इस्तेमाल करके महिला ने 1 झटके में पंखों को साफ कर दिया।
पंखा साफ करने वाले सामान को बनाने का तरीका
महिला ने सबसे पहले बोतल का बीच से काट कर उसमें कपड़ा भर दिया। उसके बाद उसे धागे से बांध दिया और ढक्कन वाले हिस्सों को काटकर बोतल के बीच में फंसा दिया और लंबाई देने के लिए एक लकड़ी का डंडा ढक्कन में लगा दिया। जिसकी मदद से महिला ने आसानी से खड़े-खड़े पंखों को कपड़ों के बीच में फंसा कर एक ही झटके में दोनों तरफ से साफ कर दिया। इस हैक से जुड़े वीडियो को @misscrafty20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन भी दिया है। एक ने लिखा कि ये टैलेंट देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। वहीं एक ने लिखा कि टूल को तैयार करने में जितना वक्त लगेगा। उसे पहले मैं साफ कर लूंगा।
ये भी पढ़ें: रात 10 बजे के बाद टॉयलेट यूज मत करना...पड़ोसी की अजीब शर्त सुन मकान मालिक पागल!