सार

शनिवार को आईएएस टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने पति प्रदीप गवांडे का हाथ थामें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क : इन दिनों राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी और सोशल मीडिया सेंसेशन टीना डाबी (Tina Dabi) की शादी चर्चा में हैं और उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपने हस्बैंड के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमें वह मेहरून कलर का लहंगा पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है और उनके हस्बैंड भी उन्हें मैच करते हुए मेहरून कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं आईएएस टीना डाबी की शादी की यह फोटो...

View post on Instagram
 

शनिवार को आईएएस टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन फोटो में टीना मेहरून कलर का लहंगा पहने और बालों में जुड़ा बनाएं बेहद ही खूबसूरत लग रही है। अपने पति का हाथ थामें वह अपनी रिसेप्शन पार्टी में एंट्री कर रही हैं। उनके हस्बैंड भी उन्हें मैच करते हुए मेहरून कलर की शेरवानी पहने हुए हैं। साथ ही उन्होंने मेहरून कलर का एक स्टॉल भी कैरा किया हुआ है।

View post on Instagram
 

इसके साथ ही टीना डाबी ने अपनी इंगेजमेंट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो गुलाबी रंग का शरारा और कुर्ता पहने नजर आ रही है और प्रवीण ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट पहनी है। टीना इस तस्वीर में बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

View post on Instagram
 

बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने शुक्रवार को जयपुर में डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी। प्रदीप गावंडे भी एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। डॉ गावंडे राजस्थान की राजधानी में पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं, टीना डाबी राजस्थान सरकार की संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं। टीना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से शादी की थी। लेकिन अगस्त 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

यह भी पढ़ें- दु्ल्हन बनने से पहले IAS टीना डाबी ने कही दिल छू जाने वाली बात, जो हर लड़की के लिए होती है खास

टीना डाबी की शादी के दिलचस्प फैक्ट : 20 तारीख क्यों है खास पसंद, दोनों शादियां एक ही डेट पर, दोनों पति IAS