सार
जस्टिन ट्रूडो ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और पीएम ट्रूडो ने इसी दिन जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से से फोन पर बात की। इस दौरान कनाडाई पीएम ने भारत-कनाडा विवाद पर चर्चा की।
ट्रेंडिंग डेस्क : भारत से पंगा लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) मजाक बनकर रह गए हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है। उनके मजाकिया मीम्स वायरल हो रहे हैं। उनकी हरकतों के बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की गई। दरअसल, जस्टिन ट्रूडो दुनिया के सामने भारत का रोना रो रहे हैं। इस चक्कर में उनका ही मजाक उड़ रहा है। सोमवार को उन्होंने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और पीएम ट्रूडो ने इसी दिन जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से से फोन पर बात की। इस दौरान कनाडाई पीएम ने भारत-कनाडा विवाद पर चर्चा की। ट्रूडो ने दोनों देशों से भारत और कानून के शासन को बनाए रखने और उसका सम्मान करने के महत्व को बताया। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
ब्रिटिश पीएम से भी बात कर चुके हैं ट्रूडो
इससे पहले 6 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से भी जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच कनाडा-भारत विवाद ही चर्चा का विषय रहा। बस इसी बात को लेकर ट्रोलर्स ने उनकी खिंचाई कर दी और सोशल मीडिया पर गजब-गजब के मीम्स शेयर किए।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हुए ट्रोल
भारत-कनाडा विवाद क्या है
बता दें कि कनाडा में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाया था। जिसके बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए। इसके बाद दुनियाभर में ट्रूडो को फटकार ही मिली। सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर लताड़ा गया। कुछ दिन पहले ही कनाडा संसद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे।
इसे भी पढ़ें
भारत सरकार के कड़े रुख से जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, कहा- नहीं बिगाड़ना चाहता बात