सार

भारत में बीते एक साल में शांति आई है। सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है और लोगों में भाईचारा भी बढ़ा है। यह हम नहीं कह रहे ग्लोबल पीस इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट कह रही है। 

नई दिल्ली। ग्लोबल पीस इंडेक्स 2022 (Global Peace Index 2022) की रिपोर्ट भारत के लिए कुछ-कुछ राहतभरी और सुकून देने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पिलछे एक साल में शांति आई है और भाईचार बढ़ा है। इसलिए रिपोर्ट बनाने वालों ने भारत की रैंकिंग पिछले साल के 138 के मुकाबले 3 रैंक और ऊपर उठाकर 135 पर कर दी है। 

यह इंडेक्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संघर्ष, सामाजिक सुरक्षा समेत दो दर्जन मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन के बाद जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आइसलैंड (Iceland) दुनिया का सबसे शांत देश है, जबकि अफगानिस्तान सबसे अशांत देश है। इंडेक्स में 163 देशों की रैंकिंग दी गई है। इसमें भारत का स्थान 135वां है। भारत को शांति के मामले लो केटेगरी में रखा गया है। भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो, पाकिस्तान को इस रिपोर्ट में 147वीं रैंक दी गई है। वहीं, नेपाल को 73वीं रैंक, श्रीलंका को 90वीं रैंक और बांग्लादेश को 96वीं रैंक पर रखा गया है। 

टॉप-10 में इस बार चार यूरोपीय देश 
इस बार रिपोर्ट में सबसे शांत देशों की केटेगरी में टॉप-10 में यूरोप के चार देश शामिल हैं। वहीं, पहले नंबर पर आईसलैंड, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे नंबर पर आयरलैंड, चौथे नंबर पर डेनमार्क, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रिया, छठें नंबर पर पुर्तगाल, सातवें नंबर पर स्लोवानिया, आठवें नंबर पर चेक रिपब्लिक, नौंवे नंबर पर सिंगापुर और दसवें नंबर पर जापान को शामिल किया गया है। 

सबसे अशांत देशों में रूस भी, पिछले साल से पांच रैंक कम कर दी  
वहीं, इस बार की रिपोर्ट में भी अफगानिस्तान को सबसे अंत में यानी 163वें रैंक पर जगह दी गई है। पिछले साल भी उसकी यही रैंक थी। वहीं, 162वें नंबर पर यमन को जगह दी गई है। यमन को पिछले साल भी इसी रैंक पर रखा गया था। सीरिया को 161वें रैंक पर रखा गया है। पिछले साल भी सीरिया की यही रैंक थी। वहीं, रूस को पांच रैंक नीचे करते हुए 160वें नंबर पर कर दिया गया है। पिछले साल रूस 155वें नंबर पर था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम