सार
सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद फेयरप्राइस की ओर से बयान जारी किया गया है। फेयरप्राइस की ओर से कहा गया कि इस मामले में को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारी के बयान लिए जा रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. रमजान के पवित्र पर्व के दौरान पर सिंगापुर में भारतीय मुस्लिम जोड़े के साथ भेदभाव की घटना सामने आई है। यहां के एक सुपरमार्केट में रोजा खोलने वालों के लिए फ्री स्नैक्स रखे गए थे पर भारतीय मुस्लिम जोड़े को 'फ्री स्नैक्स' लेने से रोका गया और कहा गया कि ये भारतीय लोगों के लिए नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद सुपरमार्केट चेन ने माफी मांगी है।
जानें क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कपल फराह नाद्या और उनके पति जहांबर 9 अप्रैल की शाम वे टैम्पाइन्स हब में फेयरप्राइस आउटलेट गए थे। यहां शॉपिंग करने के बाद एक कर्मचारी ने उन्हें रमजान के लिए रखे गए फ्री स्नैक्स लेने से रोक दिया। कथित तौर पर कर्मचारी ने उन्हें कहा कि ये स्नैक्स इंडियंस के लिए नहीं हैं। इसके बाद फराह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने अनुभव के बारे में बताया। हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि वे वहां फ्री स्नैक्स लेने के लिए नहीं रुकी थीं बल्कि रमजान के दौरान की गई इस व्यवस्था की तारीफ करने के लिए रुकी थीं।
कर्मचारियों ने दूर हटने को कहा
नाद्या एक मलेशियाई भारतीय हैं और उनके पति एक भारतीय हैं जो यहां एक आईटी कंपनी में काम करते हैं। उनके पति जहांबर ने मीडिया को बताया कि वे दोनों रमजान के लिए लगाए गए फ्री स्नैक्स के स्टॉल के पास खड़े थे। वे उसपर लिखी गई जानकारी को पढ़ रहे थे कि तभी फेयरप्राइस के कर्मचारियों ने कहा कि फ्री स्नैक्स भारतीयों के लिए नहीं हैं और उन्हें दूर हटने को कहा।
फेयरप्राइस ने अब मांगी माफी
सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद फेयरप्राइस की ओर से बयान जारी किया गया है। फेयरप्राइस की ओर से कहा गया कि इस मामले में को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मचारी के बयान लिए जा रहे हैं। वहीं फेयरप्राइस ने घटना के लिए माफी भी मांगी। बता दें कि फेयरप्राइस ग्रुप द्वारा 60 से ज्यादा आउटलेट्स पर रमजान के दौरान रोजा खोलने वालों के लिए फ्री स्नैक्स, ड्रिंक्स आदि रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें : हाथ में सिगरेट लेकर 'जन गण मन', प. बंगाल की दो युवतियों ने राष्ट्रगान का किया अपमान, देखें वायरल वीडियो