- Home
- Viral
- ये है एनाबेल से भी खतरनाक डॉल, ब्रिटेन के 400 साल पुराने पब में चेन से बांधकर रखा गया है इसे
ये है एनाबेल से भी खतरनाक डॉल, ब्रिटेन के 400 साल पुराने पब में चेन से बांधकर रखा गया है इसे
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रिटेन के चेस्टर में मौजूद 400 साल पुराने पब ‘ओल्ड किंग्स हेड होटल’ में एक ऐसा कमरा है जहां इस भूतिया डॉल को बांधकर रखा गया है। यहां इस खौफनाक जगह में भी लोगों को ड्रिंक्स सर्व किए जाते हैं। हालांकि, किसी को भी यहां इस डॉल को छूने की अनुमति नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमरे में दीवार पर बंद करके टांगे गए जोकर और चेन में बंधी इस डॉल की वजह से यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। घोस्ट हंटर्स (भूतों को पकड़ने और उनपर रिसर्च करने वाले) ने यहां इस डॉल को अपने आप जगह बदलते व बात करते सुना है। दावा किया जाता है कि इस डॉल ने घोस्ट हंटर्स से इलेक्ट्रॉनिक उपकराणों के जरिए संपर्क करने की कोशिश भी की।
इस डॉल का नाम है ‘द ग्रेस डॉल’ (The Grace Doll)। इसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर रिसर्च करने वाले घोस्ट हंटर डैनी मॉस (Danny Moss) ने लाया था। होटल के मैनेजर ब्रैट जोन्स बताते हैं कि डैनी मॉस इस डॉल पर साढ़े चार साल से रिसर्च कर रहे थे। जब इस डॉल को होटल में लाया गया तो इसके साथ एक क्रॉस रखकर लाया गया था। वहीं एक रिकॉर्डिंग डिवाइस भी थी, जिसपर डॉल की आवाजें रिकॉर्ड हुई थी, डॉल ने डैनी के लिए कहा था कि वह उसकी आंखें जला देना चाहती है।
ब्रिटेन के चेस्टर में स्थित ये होटल पार्टी करने वालों के साथ-साथ पैरानॉर्मल एक्टिविटी में भरोसा रखने वालों को खासा आकर्षित करती है। हालांकि, होटल के इस कमरे में जाने के लिए खास नियम हैं, जिसकी सूची बाहर लगाई गई है। इसमें एक नियम में साफ लिखा गया है कि भूलकर भी डॉल का आसपास बने नमक के घेरे को लांघने की कोशिश न करें और न ही इसे छूने की कोशिश करें।
दावा किया जाता है कि इस कमरे में आने वाले लोगों का अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं। वहीं कई लोगों को अजीबोगरीब एहसास होता है। कई लोग यहां आते ही बेहोश हो गए, रोने लगे व ठंड से कांपने लगे। होटल के मैनेजर ब्रेट ने बताया कि यहां आकर कई लोगों ने बॉक्स को खोल देने की तीव्र इच्छा जाहिर की, जैसे उन्हें कोई शक्ति ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रही हो। कई लोगों का मानना है कि यह डॉल एनाबेल (Annabelle) से भी ज्यादा खतरनाक है। वहीं घोस्ट हंटर्स के लिए आज भी ये डॉल शोध का विषय है।