सार
शुभम नाम के यूजर ने ट्वीट के जरिए ये कहने का प्रयास किया कि उसे इसी बात का दर्द है कि कंपनी केवल कंडोम ही डिलीवर करती है, पार्टनर नहीं।
ट्रेंडिंग डेस्क. व्यापार बढ़ाने के लिए कंपनियां विज्ञापनों में हद दर्जे के एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं। ताजा मामला इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस देने वाले एप ब्लिंकिट (Blinkit) का है। घर पर राशन से लेकर हर छोटी-बड़ी चीजें मिनटों में पहुंचाने का दावा करने वाली इस कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया जिसपर लिखा था, 'हम कंडोम डिलीवर करते हैं, पर पार्टनर नहीं'। इस विज्ञापन काे देखकर एक युवक ने ब्लिंकिट कंपनी को ट्वीट पर लिखा, 'बस यही तो दर्द है'। इसके बाद कंपनी ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कंपनी ने दिया ऐसा जवाब
शुभम नाम के यूजर ने ट्वीट के जरिए ये कहने के प्रयास किया कि उसे इसी बात का दर्द है कि कंपनी केवल कंडोम ही डिलीवर करती है, पार्टनर नहीं। इसपर कंपनी ने जवाब दिया, 'हम दर्द निवारक स्प्रे भी मिनटों में डिलीवर कर सकते हैं'। इस मजेदार जवाब को कई लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं युवक के पोस्ट पर कंपनी के ट्विटर हैंडल से एक और ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था, कि उम्मीद है कि साल 2023 आपके लिए अलग हो।
पोस्ट पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
कंडोम वाले विज्ञापन पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'बस इन्हीं लोगों की कमी थी..आ गए हम सिंगल्स के जले पर नमक छिड़कने वाले।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको टिंडर और उबर टैक्सी से जुड़ जाना चाहिए। एक पार्टनर देगा और दूसरा निर्धारित जगह पर पहुंचा देगा।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हाय दुखती नस पर हाथ रख दिया'।
यह भी पढ़ें : 'बहुत ज्यादा खूबसूरत' दिखने पर महिला की गिरफ्तारी? जानें कोर्ट में हुआ क्या खुलासा