सार
वायरल न्यूज । इस्लामाबाद में एक फेमस रेस्तरां मोनाल के बंद होने से 700 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। पाकिस्तान के आउटलेट, डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनाल का शटडाउन पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से शुरू हुआ था, इसमें मोनाल ही नहीं इस्लामाबाद के मार्गल्ला हिल्स नेशनल पार्क के सभी रेस्तरां को बंद करने का आदेश दिया गया था।
टेस्टी फूड ने दिलाई पूरे पाकिस्तान में पहचान
11 जून, 2024 को दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पर्यावरण को लेकर जताई गई चिंताओं की वजह इस पार्क के आसपास स्थित रेस्तरां को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर, मोनाल ने ऐलान किया था कि 11 सितंबर, 2024 को रेस्तरांक पूरी तरह से बंद हो जाएगा, इससे पहले ये होटल बीते दो दशकों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है। साल 2006 में ओपनिंग के बाद से, मोनाल का फूड बेहद पसंदीदा बन गया था। ये होटल कुछ घंटों के लिए ही बस बंद होता था। इसमें 700 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे। इस्लामाबाद आने वाले टूरिस्ट इसका टेस्ट लेने के लिए यहां जरुर आते थे।
कर्मचारियों के इमोशनल होते वीडियो वायरल
मोनाल के बंद होने का ऐलान के बाद इसके कर्मचारियों के आंखों में आंसू आ गए। वहीं एक एम्प्लाई तो बेहोश हो गया । आखिरी दिन काम करने के बाद हर कर्मचारी के आंखों में आंसू थे। सभी एक दूसरे का सांत्वना देते हुए नजर आए।
मोनाल के मालिक लुकमान अली अफ़ज़ल ने ये बात एक्सेप्ट की उनकी रेस्तरां के स्टार रेटिंग है। इसे बाद करने का फैसला आलान हीं है। वही सोशलमीडिया
ये भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में शुरु हुआ पेन, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी