बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर ने अपनी भूखी महिला यात्री के लिए सैंडविच खरीदा। ड्राइवर ने महिला को फोन पर भूख लगने की बात कहते हुए सुना था। महिला ने इस दयालुता की कहानी इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसकी काफी सराहना हुई।

कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी बातें ही इस दुनिया में हमारे भरोसे और प्यार को बढ़ा देती हैं। ऐसा ही एक अनुभव एक लड़की ने शेयर किया है। मुंबई की रहने वाली और बेंगलुरु में काम करने वाली इस लड़की ने बताया कि कैसे सफर के दौरान भूख लगने पर उसके कैब ड्राइवर ने उसे सैंडविच खरीदकर दिया। योगिता राठौड़ नाम की इस महिला ने इस घटना का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु में मेरे साथ एक बहुत ही खूबसूरत चीज हुई, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।'

योगिता वीडियो में बताती हैं कि एक शूट के बाद वह बहुत थक गई थीं और उनकी फ्लाइट सुबह 2 बजे की थी। गाड़ी में बैठकर वह फोन पर अपनी दोस्त से बात कर रही थीं, तभी उन्होंने दोस्त से कहा कि उन्हें भूख लगी है। उन्होंने दोस्त से कहा, 'मुझे बहुत भूख लगी है और मेरी फ्लाइट सुबह 2 बजे है। तुम तो जानती हो कि बेंगलुरु एयरपोर्ट कितनी दूर है। अब मैं खाना कब खाऊंगी?'

यह बात सुनकर ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोकी और योगिता के लिए सैंडविच खरीदकर ले आया। उसने योगिता की बातें सुन ली थीं। ड्राइवर ने उससे कहा, 'जब मैंने सुना कि आप भूखी हैं, तो मुझे अच्छा नहीं लगा। अगर मेरी बहन भी भूखी होती, तो मुझे ऐसा ही महसूस होता। आपने कहा था कि आप वेजिटेरियन हैं, इसलिए मैं वही ढूंढ रहा था।'

View post on Instagram

यह सुनकर योगिता बहुत खुश हुई और उसने ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया। उसने ड्राइवर से कहा, 'मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी।' इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है और ड्राइवर के अच्छे दिल की तारीफ की है।