सार

कोल्हापुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित करने के बाद, वह एम्बुलेंस में वापस ज़िंदा हो गया। हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाए गए पांडुरंग उल्पे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन रास्ते में एक झटके से वह फिर से होश में आ गए।

वायरल न्यूज, kolhapur man declared dead comes back । महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अजीबोगरीब घटना में 65 साल का शख्स मरकर जिंदा हो गया । एक प्रायवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 65 साल के एक बुजुर्ग की नाड़ी चेक की, उसकी सांसें बंद हो चुकी थीं, लिहाजा डॉकटर्स ने शख्स को मृत घोषित करते हुए परिजनों को सॉरी कह दिया। वहीं रोते बिलखते परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर घर के लिए रवाना हो गए।

मरकर जिंदा हुआ शख्स

बीते महीने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पांडुरंग उल्पे नाम के शख्स को हार्ट अटैक के बाद निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने इसकी नाड़ी को चेक किया। उसकी दिलों की धड़कनों को थमा देख, मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों में रोना-गाना शुरु हो गया। इसके बाद परिवार उल्पे की बॉडी को एंबुलेंस में लेकर निकले। इस दौरान एंबुलेंस एक ऊंचे से स्पीड़ ब्रेकरसे गुजरी। इस दचक्के ने तो जैसे मुर्दा के शरीर में प्राण फूंक दिए। उसके हाथों में हरकत देख पत्नी ने एंबुलेंस चालक को बताया, इसके बाद इस मुर्दा हो चुके इंसान को वापस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ...आज वे सक्सेसफुल लाइप बिता रहे हैं।

डॉक्टर पूरी तसल्ली करके ही दे डेथ सर्टिफिकेट

डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लोग चिकित्सक की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। लेकिन गल्तियां किसी से भी हो सकती हैं। मॉडर्न लाइफ में हर आदमी व्यस्त हो गया है। अब चीजों को कंफर्म करने के लिए वेट नहीं किया जाता है। फटाफट काम निपटाए जाते हैं। लेकिन कभी- कभी ये जल्दबाजी मरीजों और उनके परिजनों पर भारी पड़ जाती है।

भगवान विठ्ठल की हो रही पूजा

पांडुरंग उल्पे भगवान विट्ठल के अनन्य भक्त हैं, परिजनों का मानना है कि ईश्वर ने उन्हें वापस लौटा दिया है। अब इस परिवार और इलाके में खूब पूजा-पाठ शुरु हो गई है।

ये भी पढ़ें- 

आखिर क्यों 35 साल बाद भी फेवरेट हैं ये फिल्म, दर्शकों को याद एक-एक डायलॉग