सार

लिज ट्रस के पीएम पद से इस्तीफा देते ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस ट्वीट को अब तक लगभग दो लाख यूजर्स ने पसंद किया, जबकि 35 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। 

लंदन। लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस ऐलान के तुरंत बाद ही लैरी द डाउनिंग स्ट्रीट कैट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना मैसेज पोस्ट किया। यह ट्विटर हैंडल यूनाइटेड किंगडम में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर व्यंग्य वाले ट्वीट पोस्ट करने के लिए मशहूर रहा है। इस संदेश में मजाकिया पूर्ण लहजे में कहा गया कि किंग चार्ल्स ने उन्हें अब देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा है। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट ने कुछ ही घंटों के भीतर करीब दो लाख लाईक्स बटोर लिए और 35 हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट कर दिया। यही नहीं, पोस्ट पर 28 सौ से अधिक यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। लैरी द कैट ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, किंग ने मुझे प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा है, क्योंकि यह बकवास काफी समय से चली आ रही है। 

 

 

यह अकाउंट हैंडल हमेशा से यूनाइडेट किंगडम में विभिन्न संकटों पर मजेदार मैसेज पोस्ट करता है। बीते जुलाई में यूनाइटेड किंगडम के कई सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद लैरी द कैट ने भी ट्विटर पर अपना इंस्तीफा संदेश पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, मैं अब इस प्रधानमंत्री के साथ शांत दिमाग और धैर्य के साथ नहीं रह सकता। या तो वह खुद चले जाएं या मैं उन्हें बाहर कर दूं। कैबिनेट ऑफिस के चीफ ने भी डाउनिंग स्ट्रीट के सामने फोटोशॉप्ड मिनिएचर पोडियम के साथ खड़ी बिल्ली की एक तस्वीर पोस्ट की।

एक दिन पहले ही कहा था- आसानी से पद नहीं छोड़ृंगी 
एक दिन बाद ही बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था। वहीं, लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद पर छह सप्ताह तक बिताने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए 10 दिनों के शोक में छूट देते हुए ट्रस के पास अपने राजनीतिक कार्यक्रम से हटने के लिए केवल एक सप्ताह का समय शेष था। उन्होंने अपने वित्त मंत्री को भी बर्खास्त कर दिया गया था। ट्रस की नीतियों ने वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मचा दी और उनकी पार्टी में विद्रोह ने उनके अधिकारों को खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा, मैं वह जनादेश नहीं दे सकती जिस पर मैं चुनी गई हूं। ठीक एक दिन पहले ट्रस ने यह कहते हुए सत्ता में बने रहने की कसम खाई थी कि वह लड़ने वाली फाइटर महिला है और इतनी आसानी से पद छोड़ने वाली नहीं हैं। लेकिन अपनी कई आर्थिक नीतियों को छोड़ने और कंजर्वेटिव पार्टी के अनुशासन पर नियंत्रण खोने के लिए मजबूर होने के बाद उन्हें आखिरकार पद छोड़ना पड़ा। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी