सार
वायरल न्यूज । लियोनार्डो दा विंची ( leonardo da vinci ) की पेंटिंग मोना लिसा ( Mona Lisa ) की सबसे बड़ी खासियत है उसकी रहस्यमयी मुस्कान, सदियों बाद भी ये पेंटिंग एकदम फ्रेश दिखती है। दुनियाभर में विख्यात पेंटर ने इस जैसी कृति बनाने की कोशिश लेकिन उन्हें फिर वो सफलता नहीं मिली। अब भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची ( Indian Institute of Management Ranchi ) की छात्रा राशि पांडे ने 16वीं सदी की तस्वीर को फिर से बनाने के लिए artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल किया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे हैं।
लियोनार्डो दा विंची की पेंटिंग को किया रिक्रिएट
पांडे ने कहा कि उन्होंने "मोना लिसा का भारतीय संस्करण" ( Indian interpretation ) बनाने के लिए एक्स पर एक चैटबॉट ग्रोक का इस्तेमाल किया। राशि ने बताया कि उन्होंने एआई प्रोजेक्ट से लगभग इंच-इंच लियोनार्डो दा विंची पेंटिंग को रिक्रिएट किया है। इसमें उन्होंने लेकिन भारतीय पोशाक और ज्वेलरी को ऐड किया है।
एआई की मदद से क्रिएट की मोनालिसा की नई पेटिंग
राशि पांडे ने लियोनार्डो दा विंची की फेमस पेंटिंग, मोना लिसा की भारतीय व्याख्या बनाई, जनता को अपनी कलाकृति का नाम देने के लिए आमंत्रित कर रही है। भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची (आईआईएमआर) की छात्रा राशि पांडे, जिन्होंने 16वीं सदी के चित्र को फिर से बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग किया, ने सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे हैं।
यूजर्स ने सजेस्ट किए कई खूबसूरत नाम
राशि पांडे ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया- “मैंने एआई का इस्तेमाल करके मोना लिसा का इंडियन वर्जन बनाया। उसका नाम सजेस्ट करेंत कई एक्स यूजर्स ने उनके एक्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए "मोनाली शाह" नाम का प्रपोजल रखा है। दूसरे सुझाए गए नामों में मोनालक्ष्मी, मोनाश्री और मोहना लीला भी शामिल हैं। पांडे ने कहा कि उन्होंने डिजिटल आर्ट बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक चैटबॉट ग्रोक को ओपन किया है।