सार

कर्नाटक के बैनरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में सफारी के दौरान एक तेंदुआ पर्यटकों से भरी बस में घुसने की कोशिश करता दिखाई दिया। घटना रविवार शाम की है। बस में सवार कई लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बेंगलुरु: सफारी के लिए निकले पर्यटकों से भरी एक मिनीबस में खिड़की से घुसने की कोशिश करता एक तेंदुआ कैमरे में कैद हो गया। घटना रविवार शाम कर्नाटक के बैनरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क की है। बस में सवार कई लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में तेंदुआ बस की खिड़की से अंदर झांकता और अंदर घुसने की कोशिश करता दिख रहा है। 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंदुए को देखकर पर्यटक डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे। तेंदुआ बस की खिड़की से लटककर अंदर घुसने की कोशिश करता रहा। हालांकि, बैनरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि सफारी के दौरान इस तरह की घटनाएं आम हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बैनरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क के डिप्टी कंजर्वेटर ने मीडिया को बताया कि कई बार तेंदुए सफारी वाहनों के प्रति आक्रामक रवैया अपना लेते हैं। 

विशेषज्ञों का कहना है कि यह जानवरों का स्वाभाविक व्यवहार है। वे अक्सर कारों, जीपों और दूसरे वाहनों का पीछा करते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, जानवरों के सक्रिय होने के समय इस तरह की घटनाएं होती हैं। बता दें कि पार्क में तेंदुओं को देखने के लिए 6 जून को सफारी शुरू हुई थी। सफारी शुरू होने के समय पार्क में 19 तेंदुए थे।