सार
सोचिए यदि आप बाइक से किसी गांव से गुजर रहे हों और आपके सामने अचाकन से सड़क पर बब्बर शेर आ जाए तो आप क्या करेंगे। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर एक बब्बर शेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिल थाम देने वाला है। वायरल वीडियो में कच्चे रास्ते पर बाइक से गुजर रहे लोगों के सामने अचानक से बब्बर शेर आ जाता है। ये वायरल वीडियो रात का है। हांलाकि गनीमत ये रही कि शेर चुपचाप दूसरे रास्ते चला जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने शेर देख बाइकर्स के उड़े होश
वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बाइकर्स सामने खड़े बब्बर शेर को देखकर रुक जाते हैं। शेर सामने आता देख उनकी हालत पस्त हो जाती है। हांलाकि वे बहुत समझदीरी से काम लेते हैं और बिना कोई आवाज किए चुपचाप खड़े हो जाते हैं। इस दौरान शेर भी धीरे-धीरे सामने बढ़ता चला आता है और फिर बाइक के पास पहुंचने से पहले सड़क किनारे मिट्टी की बनी दीवार फांदकर निकल जाता है। इसके बाद बाइकर्स की जान में जान आती है।
सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर अब लाखों लोग देख चुके हैं। सांसें रोक देने वाला ये वीडियो देखने में जब लोग सन्न हो जा रहे हैं तो सोचिए जिनके सामने वाकई शेर आ गया होगा उनका क्या हाल हुआ होगा। वीडियो में उनकी चुप्पी बता रही है कि दोनों बंदों ने अपनी सांसें तक रोक ली होंगी ताकि शेर को कुछ सुनाई न पड़े। इस वीडियो को लाखों लोग शेयर और कमेंट कर चुके हैं।
देखें वीडियो