लंदन के हीथ्रो  एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को समय पर लगेज नहीं मिल पाया, इससे वहां कुछ घंटों के लिए अराजकता सी स्थिति बन गई। 

नई दिल्ली। बीते शनिवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 में बैगेज सिस्टम में तकनीकी समस्या आ गई, जिसकी वजह से वहां यात्रियों को उनके लगेज समय से नहीं दिए जा सके। कुछ घंटों के लिए वहां फर्श पर यात्रियों के इतने सारे लगेज एकत्रित हो गए कि स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया। यात्रियों ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो खूब वायरल हो रही है। 

वहीं, एक यूजर ने एयरपोर्ट के अंदर का दृश्य दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किए। इसमें देखा जा सकता है कि चारों तरफ बैग और सूटकेस भरे पड़े हैं और लोग अपने लगेज हासिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यूजर ने लिखा कि उनका अपना सामाना हासिल करने के लिए दो से तीन घंटे तक अतिरिक्त रूप से एयरपोर्ट पर रूकना पड़ा। 

Scroll to load tweet…

एयरपोर्ट प्रबंधन बोला- जब तक सुरक्षा जांच नहीं होगी, सामान नहीं देंगे
यूजर्स ने फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 में सभी बैगेज बेल्ट ने काम करना बंद कर दिया था। अपना सामाना हासिल करने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि जब तक सुरक्षा जांच नहीं हो जाती, सामान नहीं दिया जा सकेगा। उनकी ओर से यह भी बताया कि सामान 50-50 के शॉट्स में विमान तक पहुंचाया जाएगा। 

Scroll to load tweet…

कुछ यात्रियों ने बिना सामान हासिल किए यात्रा की!
हालांकि, करीब दो से तीन घंटे बाद कुछ यात्रियो नने बताया कि बेल्ट ने काम करना शुरू कर दिया और एयरपोर्ट प्रबंधन तेजी से बैगेज की सुरक्षा जांच और इसे विमान तक पहुंचाने का काम कर रहा है। वहीं, एक यात्री ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अगर सामान मिलने में देरी हुई तो उन्हें बिना सामान यात्रा करनी पड़ सकती है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी