वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बिल्ली चिरागनुमा बर्तन के अंदर घुस जाती है, इसके बाद जो होता है वो देख सोशल मीडिया यजूर्स हैरान रह गए।

वायरल डेस्क. डॉग्स की तरह क्यूटनेस के मामले में बिल्लियां भी कहां पीछे रहती हैं। बिल्लियों की हरकत आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं इस बिल्ली को तो अलादीन का चिराग मिल गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक क्यूट बिल्ली बड़ी उत्सुकता के साथ एक पॉट में घुस जाती है। ये पॉट अलादीन के चिराग की तरह ही नजर आता है, इसके बाद जो हुआ वो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप।

आखिर ये जादू कैसे हुआ?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बिल्ली चिरागनुमा बर्तन के अंदर घुस जाती है, इसके बाद जो होता है वो देख सोशल मीडिया यजूर्स हैरान रह गए। बाहर निकलते ही बिल्ली का रंग बदल जाता है और वह काले रंग की हो जाती है। वायरल वीडियो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे अलादीन का चिराग बता रहे हैं, तो कई दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो एडिट किया गया है। 

Scroll to load tweet…

इस वीडियो को @buitengebieden नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : Funny Video : डॉग्स को परेशान कर रही थी नन्हीं बच्ची, फिर आई बदले की बारी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स यहां पढ़ें …