सार
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है। 13 जनवरी को 1 करोड़ से ज्यादा तो 14 जनवरी को साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है। खुद सीएम योगीी आदित्ननाथ ने कुंभ में करोड़ों लोगों की पहुंचने की जानकारी शेयर की थी। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ छोटे-छोटे सामान बेचने वाले लोग भी पहुंचे हैं। ऐसी ही एक लड़की अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चाओं में है।
सोते हुए शख्स ने 1000 नौकरियों के लिए किया अप्लाई, चौंकाने वाला था रिजल्ट
रुद्राक्ष की माला सेल कर रही खूबसूरत युवती
फेसबुक पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है । इसमें एक बेहद तीखे नैन-नख्श वाली लड़की हाथों मं रुद्राक्ष की माला लेकर ग्राहकों को उसकी क्वालिटी बता रही है। इस बीच एक रिपोर्टर उसके पास पहुंचकर सवाल- जवाब करता है। इस पर ये लड़की बताती हैं कि वो मेले परिसर में रुद्राक्ष की माला बेचने आई है। ये एकदम असली फलों से बनी माला है। उससे पूछा गया कि उसकी यहां कितना माल बिकी हैं। इसपर लड़की ने जवाब दिया कि मेला तो अभी शुरु ही हुआ है। जैसे - जैसे दिन आगे बढ़ेंगे बिक्री में भी इजाफा होगा।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/reel/1278262480042375
महाकुंभ मेला में बनी आकर्षण का केंद्र
वहीं जिस अंदाज में वो बात कर रही है, उससे लगता है कि वो राजस्थान से प्रयागराज मेला पहुंची है। वहीं वो अपने प्रोडक्ट के लिए पूरी तरह आश्वस्त ही कि उसका पूरा सामान बिक जाएगा। उसके इस कॉन्फीडेंस से मेला पहुंचा पत्रकार भी प्रभावित नजर आया। इस लड़की नैन- नख्श किसी हीरोइन से कम नहीं, वो जब हंसती है तो और भी खूबसूरत दिखती हैं। प्रयागराज में 14 जनवरी को अमृत स्नान में करी साढ़े तीन करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इससे पहले 13 जनवरी को मेला शुरु होने पर करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी।
उबर ड्राइवर पर नस्लवादी पोस्ट, चली गई महिला की जॉब