सार
मेडिकल एक्सपर्ट्स की निगरानी में तस्कर के मलाशय से 514 ग्राम सोना निकाला गया। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की कीमत लगभग 38 लाख रु है।
वायरल डेस्क. हैदराबाद एयरपोर्ट से सोने की तस्करी का ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर सउदी अरब से लौटे एक शख्स की जांच की। इसके बाद स्कैन में कुछ ऐसी चीज सामने आई जिसने जांच अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया।
यहां छिपाए थे सोने के कैप्सूल
इस शख्स ने अपने मलाशय (rectum) में सोने के पेस्ट के गोले बनाकर रखे हुए थे। इसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट्स की निगरानी में तस्कर के मलाशय से 514 ग्राम सोना निकाला गया। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की कीमत लगभग 38 लाख रु है। आरोपी द्वारा लाए गए सोने के पेस्ट को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया और आरोपी को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
यहां मोटर में निकला एक करोड़ का सोना
इससे पहले बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर भी एक ऐसा ही अजीब मामला देखने को मिला था। यहां कस्टम अधिकारियों ने अबू धाबी से लौटे एक यात्री के चेकइन लगेज की जांच की और उसके बैग में रखी एक इलेक्ट्रिक मोटर को निकलवाया। अधिकारियों ने शक के आधार पर मोटर को पूरी तरह खोल दिया, फिर जो चीज सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया। देखें वीडियो..