सार

धरती के नीचे क्या है यह जानने की उत्सुकता तो सब में होती है, लेकिन कई बार यह उत्सुकता खतरे का कारण भी बन जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स खाई में फंस जाता है।

नई दिल्ली: हमारे धर्मग्रंथों में बताया गया है कि धरती के नीचे पाताल लोक है। पौराणिक फिल्मों में भी पाताल लोक की कल्पना को दिखाया जाता रहा है। जैसे भगवान श्री राम के पूर्वज राजा दिलीप के पुत्र भगवान राम के पूर्वज राजा दिलीप के पुत्र धरती में समा गए थे तो उन्हें वापस लाने के लिए राजा बलि ने वामन रूप धारण कर तीन पग में पूरी सृष्टि नाप ली थी और राजा बलि को पाताल लोक का राजा बना दिया था . इसी तरह पाताल लोक के बारे में हमारे धर्मग्रंथों और दादी-नानी की कहानियों में भी सुनने को मिलता है। यही वजह है कि आज के युवा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर धरती के गर्भ में क्या है। इसी उत्सुकतावश कई बार वे खतरे को नजरअंदाज करके प्रतिबंधित खाई वाले इलाकों में चले जाते हैं और वहां की भयावहता को देखते ही पल भर में ही पीछे हट आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रहे इस वीडियो को @60saniyedebilimm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स का कहना है कि कभी भी ऐसी गलती मत करना। प्रकृति ने अपने गर्भ में हज़ारों रहस्य छुपा रखे हैं। इंसान के लिए बेहतर यही है कि वह इन रहस्यों से दूर ही रहे। हमारे आसपास भी ऐसे कई रहस्यमयी इलाके होते हैं। पहाड़ों और पथरीले इलाकों में अक्सर छोटी-बड़ी खाइयां होती हैं। ये खाइयां कितनी गहरी हैं और इनके अंदर क्या है, इसके बारे में किसी को नहीं पता होता। अक्सर स्थानीय लोग ऐसी कहानियां सुनाते हैं कि इन खाइयों में जो भी गया, कभी वापस नहीं आया। 

 

आज के समय में एडवेंचर पसंद करने वाले युवा अक्सर ऐसे रहस्यमयी जगहों के रहस्यों को जानने के लिए बेताब रहते हैं। कई बार वे एडवांस कैमरा और अन्य सभी तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी खतरे में पड़ जाते हैं। कई बार तो कुछ लोग खाई में उतरने के कुछ देर बाद ही वहां के खतरे को भांपकर वापस लौट आते हैं। 

ऐसे ही एक साहसिक प्रदर्शन के वीडियो को @60saniyedebilimm अकाउंट पर तीन दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे अब तक 5 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही, इस पर तीन हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स का कहना है कि जान से बढ़कर कुछ नहीं होता। इतना खतरनाक स्टंट करके आखिर क्या मिलेगा? एक यूजर ने तो अपनी दहशत ज़ाहिर करते हुए लिखा कि क्लॉस्ट्रोफोबिया (डर) से पीड़ित व्यक्ति होने के नाते यह रील देखकर ही मेरी हालत खराब हो गई। अमेरिका में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक शख्स ऐसी ही एक खाई में फंस गया था। उसे वहां से निकालने में फायर ब्रिगेड के जवान भी नाकाम रहे और उसकी मौत हो गई। ऐसे में जब हमारे सामने ऐसी मिसालें मौजूद हैं तो फिर खतरा मोल लेने की ज़रूरत ही क्या है? 

View post on Instagram