सार

एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उसे ऑफिस के बाद फ़ोन न उठाने पर नौकरी से निकाल दिया गया। युवक ने बताया कि उसे HR डिपार्टमेंट से दो बार फ़ोन आया था लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया।

नौकरी के बाद घर पहुँचते ही ऑफिस के HR डिपार्टमेंट से फ़ोन आया। फ़ोन नहीं उठाया, वापस कॉल करने का भी समय नहीं मिला। अगर इसके लिए नौकरी चली जाए तो क्या होगा? ऐसा ही एक अनुभव एक युवक ने Reddit पर शेयर किया है। पोस्ट में युवक ने बताया कि ऑफिस से आये फ़ोन कॉल न उठाने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। 

नाशिद नाम के यूजर ने स्क्रीनशॉट के साथ बताया कि उसे कैसे नौकरी से निकाला गया। वह एक एडटेक कंपनी में कंटेंट एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था। उसने बताया कि बुधवार को 7:30 बजे के बाद और शुक्रवार शाम को उसे HR टीम से दो बार फ़ोन आया था। दोनों ही बार काम के घंटे खत्म होने के बाद फ़ोन आया था, इसलिए उसने फ़ोन नहीं उठाया। इसके बाद उसे एक मेल आया जिसमें बताया गया कि उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

युवक ने बताया कि उसने वापस फ़ोन नहीं किया जो कि उसकी गलती थी। उसने अपने मैनेजर से इस बारे में बात की थी और नौकरी छोड़ने का भी ज़िक्र किया था। लेकिन इसके बाद उसे नौकरी से निकालने का मेल मिला। युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वह नई नौकरी की तलाश में है और उसे डर है कि यह घटना उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। 

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अधिकतर लोगों ने कहा कि अगर युवक की बात सही है तो उसे घबराने की ज़रूरत नहीं है और उसे दूसरी नौकरी की तलाश करनी चाहिए। 

(तस्वीर सांकेतिक है)