सार

वायरल वीडियो पर ज्यादातर लोग ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ग्लव्स में जरा भी छेद हो जाता तो तुम्हारे चीथड़े उड़ जाते।’

वायरल डेस्क. 30 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन कितनी खतरनाक हो सकती है उसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लाइन मैन हाई टेंशन लाइन के खंबे पर चढ़कर ये बताता है कि उसके सामने से गुजर रहे बिजली के तार में तीस हजार वोल्ट का करंट दौड़ रहा है। इसके बाद लाइन मैन ग्लव्स पहनकर उस तार को पकड़ लेता है। देखें आगे क्या हुआ।

तार छोड़ते ही आती है जोरदार आवाज

लाइन मैन तीस हजार वोल्ट की बिजली की तार को पकड़कर वीडियो बनाता है। कुछ सेकंड तार को पकड़े रहने के बाद वो जैसे ही उसे छोड़ता है, ग्लव्स और बिजली की तार के बीच जोर दार करंट दिखाई देता है। करंट तेज आवाज के साथ ग्लव्स और बिजली की तार के बीच पास होता दिखता है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में पड़ गए।

 

 

वायरल वीडियो पर ज्यादातर लोग ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ग्लव्स में जरा भी छेद हो जाता तो तुम्हारे चीथड़े उड़ जाते।’ इस वीडियो को का ट्विटर पर HumanAreMetal नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : मैक्सिको में दिल दहला देने वाली घटना, हॉट एयर बैलून में लगी आग, कई सौ फीट ऊंचाई से कूदे यात्री, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….