सार

भारी बारिश की वजह से नासिक जिले में गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में कई मंदिर डूब गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि जलस्तर और बढ़ेगा, क्योंकि बांध से भी पानी छोड़ा जाना है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। यहां गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई मंदिर डूब गए हैं। पूरे महाराष्ट्र में अब तक बारिश से हुई तबाही में 76 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी यहां बारिश और होगी। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए। नदी किनारे रहने वाले लोगों के प्रशासन से अलग से इंतजाम कर रहा है। 

बता दें कि पिछले साल भी 23 से 25 जुलाई के बीच राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी, जिसमें 110 लोगों की मौत की सूचना थी। यह बारिश महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा और कोल्हापुर जिले में ज्यादा हुई थी। इन जिलों में बारिश से कई मकान गिर गए थे और नदियों में आए उफान की वजह से आसपास के इलाके डूब गए थे। 

अभी और बढ़ सकता है जलस्तर, प्रशासन बांध से छोड़ेगा पानी 
इस साल नासिक जिले की स्थिति पर बात करें तो अधिकारियों ने बताया कि बांध से अभी और पानी छोड़ा जाएगा, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है। अधिकारियों का कहना है कि नासिक में बाढ़ का अंदाजा लोग गोदावरी नदी के बीचो-बीच स्थित दतोन्दय मारुति यानी दो मुंह वाले हनुमान जी की प्रतिमा के चारों तरफ जलस्तर देखकर लगा रहे हैं। हर जगह यह तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। 

स्थिति पर नजर रखे हुए हैं अधिकारी, किनारे बसे गांव वालों को चेतावनी जारी 
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अभी हालात बुरे नहीं है और स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया जाएगा। खतरे वाली जगह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। राहत और बचाव की टीमें तैयार हैं और किसी भी विपदा से निपटने की तैयारी कर ली गई है। गोदावरी के साथ-साथ इससे जुड़ी अन्य नदियों के किनारों  पर बसे गांवों को खाली कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले