सार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में लगभग 6 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 35 प्रतिशत कंपनी छोड़ने के मूड में हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. भारत की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई। दरअसल, कंपनी ने अचानक वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बंद कर दिया जिसके बाद यहां जमकर इस्तीफे पटके जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यहां लाखों कर्मचारी नौकरी छोड़ने की तैयारी में हैं।

वर्क फ्रॉम खत्म होते ही इस्तीफों की झड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में लगभग 6 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 35 प्रतिशत कंपनी छोड़ने के मूड में हैं। कंपनी सूत्रों की मानें तो टीसीएस की टोटल स्ट्रेंथ में से लगभग 2 लाख लोग नौकरी छोड़ने की तैयारी में हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं।

वर्क फ्रॉम खत्म करने को लेकर ये तर्क

जानकारी के मुताबिक कंपनी का वर्क फ्रॉम होम कल्चर खत्म किए जाने के पीछे तर्क है कि कोविड के बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं और सबको ऑफिस में बैठकर ही कार्य करना चाहिए। परंतु ये फैसला यहां काम करने वाली महिलाओं को रास नहीं आया और उन्होंने ताबड़तोड़ इस्तीफे देने शुरू कर दिए।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…