- Home
- Viral
- '720 लोगों के साथ सो चुकी हूं', मॉडल और बॉडी बिल्डर आंद्रेया का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- तलाक के बाद ऐसी रही है लाइफ
'720 लोगों के साथ सो चुकी हूं', मॉडल और बॉडी बिल्डर आंद्रेया का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- तलाक के बाद ऐसी रही है लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
53 साल की हो चुकी आंद्रेया की खूबसूरती देखकर कई लोग उनकी उम्र पर यकीन नहीं कर पाते। हाल ही में आंद्रेया ने अपने फैंस को बताया कि वे 720 मर्दों के साथ सो चुकी हैं। उन्होंने 18 साल पहले अपने डाइवोर्स के बाद ये संबंध बनाए।
आंद्रेया का कहना है कि उन्हें अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर बात करने में कोई दिक्कत नहीं होती। आंद्रेया ने कहा कि वे हर हफ्ते 3 से 5 नए लोगों को डेट करती थीं। उन्होंने बताया कि उनके कई रिलेशन कुछ दिन ही चले तो कई वन नाइट स्टैंड रहे।
आंद्रेया ने कहा कि वे केवल पुरुषों ही नहीं महिलाओं के साथ भी संबंध बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे बाय-सेक्शुअल हैं और उन्हें महिलाएं भी उतनी ही पसंद हैं जितना कि पुरुष।
आंद्रेया के इंस्टाग्राम पेज पर 3 लाख 37 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके पेज पर ज्यादा फिटनेस से जुड़े फोटोज और वीडियोज देखने को मिलती हैं। वहीं आंद्रेया अपने फैंस के लिए कई हॉट फोटोज भी पोस्ट करती रहती हैं।
आंद्रेया इंस्टाग्राम पेज पर खुद को मॉडल, बॉडी बिल्डर, एथलीट, फिटनेस ट्रेनर बताती हैं। वहीं उनका एक पेज एडल्ड क्लब ओनली फैन पर भी है।
यह भी देखें : Porn star का चौंकाने वाला खुलासा, प्राइवेट मॉमेंट्स को लेकर इंटरव्यू में बताई ऐसी बात कि लोग रह गए हैरान