- Home
- Viral
- Most Dangerous Snakes : किसी का जरा सा जहर ले सकता है 100 लोगों की जान तो किसी के काटते ही खून बन जाता है जेली, ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सांप
Most Dangerous Snakes : किसी का जरा सा जहर ले सकता है 100 लोगों की जान तो किसी के काटते ही खून बन जाता है जेली, ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सांप
हाल ही में द. अफ्रीका में एक डॉग ने अपने मालिक की जान बेहद खतरनाक ब्लैक माम्बा सांप से बचाई जिसके काटने से 20 मिनट के अंदर मौत हो जाती है। लेकिन ब्लैक माम्बा ही अकेला ऐसा सांप नहीं है। आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक सांपों के बारे में…

कोबरा की फिलिपीनी प्रजाती सबसे खतरनाक मानी जाती है। हैरान करने वाली बात ये है कि यह सांप किसी को काटता या डसता नहीं है बल्कि अपने मुंह की ग्रंथियों से जहर स्प्रे करता है, जिससे शिकार की सांसें, उसके खून और ह्रदय पर तेजी से असर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है। भारतीय कोबरा भी बेहद खतरनाक होते हैं।
ईस्टर्न टाइगर स्नेक का जहर बेहद टॉक्सिक, ब्लड क्लॉटिंग व पैरालाइजिंग एजेंट का मिश्रण होता है। इसके काटते ही खून बेहद तेजी से गाढ़ा होने लगता है और व्यक्ति पैरालाइज हो जाता है। वहीं क्लॉटिंग की वजह से हार्ट फेल या ब्रेन स्ट्रोक हो जाता है।
सॉ-स्केल्ड वाइपर का 5 मिलीग्राम जहर भी एक व्यक्ति को कोमा में पहुंचा सकता है। वहीं इसकी एक बाइट में 70 मिलीग्राम तक जहर होता है।
इनलैंड ताइपन सांप का जहर कोबरा से 50 गुना खतरनाक माना जाता है। एक बार काटने पर यह 100 मिलीग्राम तक जहर छोड़ सकता है, जिससे कुछ ही सेकंड में 100 लोगों की मौत हो सकती है।
ब्लैक माम्बा धरती पर सबसे आक्रामक व फुर्तीला सांप माना जाता है। यह 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से रेंग सकता है। वहीं ये शिकार को बेहद आक्रामकता के साथ कई बार डसता है और 400 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है, जिससे 20 मिनट के अंदर व्यक्ति की मौत हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ऐसे हीं नहीं कहते डॉग्स को वफादार : कई दिनों से सोफे में छिपी थी मौत, मालिक को बचाने के लिए ऐसी हरकत करने लगा डॉग
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News