कहीं मछली, कहीं खून तो कहीं नोट, ये हैं दुनिया की 5 अजीबोगरीब बारिश की घटनाएं
- FB
- TW
- Linkdin
2008 में कोलंबिया के सिएरा में खून की बारिश से हड़कंप मच गया था। कोई इसे तेजाब की बारिश कह रहा था तो कोई खून की पर जांच के बाद भी साइंटिस्ट्स किसी सटीक नतीजे पर नहीं पहुंच सके।
मार्च 2010 में इंग्लैंड के लोग तब दंग रह गए थे जब आसमान से सैंकड़ों-हजारों की तादाद में मृत पक्षियों की बारिश होने लगी थी। साइंटिस्ट्स कभी इस घटना की असल वजह नहीं जान सके।
2007 में अर्जेंटीना में लोग तक हैरान रह गए जब आसमान से हजारों की संख्या में मकड़ियां बरस रही थीं। साइंटिस्ट्स ने ये तो बता दिया कि ये किसी चक्रवात की वजह से था पर ये सिद्ध नहीं कर पाए कि आखिर इतनी तादाद में मकड़ियां आई कहां से?
2004 में ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में आसमान से मछलियों की बारिश की घटना सामने आई थी। साइंटिस्ट्स ने इसे एक भयानक समुद्री तूफान का परिणाम बताया था, जिसकी वजह से समुद्री मछलियां बवंडर के साथ आसमान में उड़ गईं और एक शहर पर बरस पड़ी थी।
2007 में जर्मनी में हुई नोटों की बारिश काफी चर्चा में रही। यहां एक कार ड्राइवर ने आसमान से बरसते नोट देखे और उन्हें बीनना शुरू कर दिया था। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे नोटों की जब्ती कर ली। नोट कहां से गिर रहे थे, इसके बारे में कोई खुलासा न हो सका।