सार
वायरल न्यूज, mountain top golgappa seller viral video । गोलगप्पा, पानीपुरी, पानी बताशा कह लें या फुल्की, ये ऐसा स्ट्रीट फूड है जो हर कोईई बड़े चाव से खाता है। सड़क किनारे तो अक्सर आपने इसके स्टॉल देखे होंगे, लेकिन पहाड़ी रास्तों पर ये विरले ही दिखते हैं। हाल ही में पहाड़ों में घूमते वक्त एक सोशल मीडिया यूजर की नजर एक गोलगप्पे बेचने वाले पर गई। वह एक पहाड़ के एकदम मुहाने पर खड़ा होकर गोलगप्पे बेच रहा था। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स इसे देखकर सरप्राइज रह गया।
गोलगप्पे बेचने वाले का जुनून देखकर हैरान हुआ यूजर
यूट्यूबर ने गोलगप्पे बेचने वाले शख्स से इतनी ऊंचाई पर दुकान लगाने के बारे में पूछा। दुकानदार की बात उसकी स्टाइल और काम को लेकर जुनून के बारे में विचार सुनकर एक्साइटेड हो गया। यूट्यूबर ने गोलगप्पे बेचने वाले शख्स से इतनी ऊंचाई पर दुकान लगाने के बारे में पूछा। दुकानदार की बात उसकी स्टाइल और काम को लेकर जुनून के बारे में विचार सुनकर एक्साइटेड हो गया। वीडियो बना रहे इस शख्स ने गोलगप्पे का ठेला और सैकड़ों फीट की खाई को रिकॉर्ड किया। दरअसल जि जगह पर ये पानीपुरी बेची जा रही है, उसके नीचे सैकड़ों फीट गहरी खाई है। बस एक चूक से इंसान की जान जा सकती है, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद ये शख्स हंसते मुस्कराते चेहरे के साथ लोगों को फुल्की खिला रहा है।
सोशल मीडिया यूजर इस गोलगप्पे बेचने वाले से फ्री में पानी बताशा खिलाने के लिए कहता है, इसपर दुकानदार का जवाब भी सुनने लायक है। हालांकि आखिरकर वो एक फुल्की फ्री में खिलाने पर राजी हो जाता है। इसके बाद ये यूजर उसे 100 का नोट देकर खुश कर देता है। इस पर भी गोलगप्पे वाला बेहद इटरस्टिंग जवाब देते हुए, मस्ती से जीवन जीने की सीख देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें -
YouTuber ने बना दिया जागने का World Record, इतने दिन तक नहीं सोया