सार

मेले में साउथ इंडियन गाने पर भाभियों का ग्रुप डांस देखकर लोगों का लगा मजमा। ब्लैक साड़ी में एक भाभी ने लीड किया धांसू परफॉर्मेंस। न्यू ईयर 2025 की धूम।

वायरल न्यूज, new year 2025 viral dance south indian song । खुशी का इजहार करने के लिए डांस एक बेहतरीन जरिया है। अक्सर लोग किसी हैप्पी इवेंट में नृत्य के जरिए खूब एंजॉय करते हैं। अब न्यू ईयर 2025 ( New Year 2025 ) के लिए खूब जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें डॉस परफॉरमेंस पर ही सबका फोकस होगा। बड़ी-बड़ी होटल और इवेंट कंपनियां डांस ग्रुप को परफॉरमेंस के लिए इनवाइट करते हैं। इसके लिए मोटी रकम भी दी जाती है। रील के इस जमाने में डांसर सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं।

लड़कियों के ग्रुप ने बीच सड़क दी धमाकेदार परफॉरमेंस

@KamalSingh77749 एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में किसी मेले के बाहर की लोकेशन नजर आ रही है। यहां कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं। वहीं साड़ी पहने कुछ भाभियां भी नजर आ रही है। जैसे ही साउंड पर साउथ इंडिया मूवी का गाना सुनाई देता है, ये सभी एक लय, ताल में थिरकना शुरु कर देती हैं। सभी फुल एनर्जी में मैच करते स्टेप करती हैं। इस ग्रुप को ब्लैक साड़ी पहने एक भाभी लीड करती दिखती है। 8-10 लड़कियों को इस तरह डांस करता देख यहाम मजमा लग जाता है। कुछ लोग इनका उत्साहवर्धन करते हुए क्लैपिंग करते हैं।

 

 

लड़कियों को मिले ज़बरदस्त कॉम्पीलमेंट

एक्स अकाउंट @KamalSingh77749 पर इस वीडियो पर यूजर्स ने लड़कियों की जमकर तारीफ की है। कुछ लोगों ने इसे पुष्पा 2 से कम्पेयर करते हुए कहा कि स्टार तो रिटेक ले लेकर डांस दिखाते हैं, यहां तो लड़कियां पूरे जोश में परफॉरमेंस दे रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भाई ये सब न्यू ईयर 2025 की तैयारी चल रही है । डांस ग्रुप खुद को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।    

ये भी पढ़ें-

कितना मुश्किल होता है भीख मांगना ! ये वायरल वीडियो देख हो जाएगा मालूम