सार
आप में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने जश्न मनाने के अलग-अलग तरीके देखे होंगे। कोई फैमिली के साथ खुशी सेलिब्रेट करता है तो कोई दोस्तों के साथ। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जहां न्यूलीवेड कपल ने शादी का जश्न मनाने के लिए स्काइडाइविंग की।
वायरल डेस्क। देश-दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें एडवेंचर काफी ज्यादा पसंद होता है। वे एडवेंचर लाइफ जीने के लिए अलग-अलग चीजें ट्राय करते हैं। कभी रिवर राफ्टिंग करना तो कभी बंजीजंपिग वहीं कुछ लोग पहाड़ों से छंलाग लगाते हैं। ऐसे कई वीडियो आपने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम फीड पर देखें ही होंगे। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो आपकी धड़कनें बढ़ा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में न्यूली मेरिड कपल और उनकी शादी में शामिल मेहमानों ने जश्न का अलग तरीका अपनाया और ऊंची चट्टान से स्काइडाइविंग की।
वीडियो देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कन
वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक न्यूलीवेड कपल को चट्टान के खिनारे शादी के बंधन में बंधता दिखाया गया है। वहीं शादी पूरी होने के बाद कपल और वहां मौजूद सभी लोग स्काइडाइविंग करते हैं और बड़ी-बड़ी चट्टानों से छलांग लगाते हैं। इस दौरान उनके पास सभी सेफ्टी इक्यूपमेंट मौजूद थे। वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर oberta mancino द्वारा शेयर किया गया है और इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम यूजर्स दे रहे रिएक्शन
एडवेंचर भरे इस वीडियो ने ज्यादातर लोगों के मन में सिरहन पैदा कर दी। यूजर्स का कहना है- वीडियो देखकर ही डर लग रहा ऐसे में इतनी उंचाई से कूदना सोचने की भी हिम्मत नहीं। वहीं कुछ लोगों को ये आइडिया और एडवेंचर दोनों ही पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा कि वह भी अपनी शादी में इसी तरह का रोमांच फील करना चाहते हैं और अपनी शादी में इस जरुर ट्राय करेंगे।
ये भी पढ़ें- Skydivers Last Pic : स्कायडाइवर की आखिरी फोटो, रोमांच के लिए लगाई छलांग पर मिली मौत