सार
महामारी के बीच इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। 14 अप्रैल को अंधेरी के एक होटल में एक कोविड -19 रोगी के साथ भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। इस मामले में एक मेडिकल कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया था।
टेंड्रिग डेस्क. देश कोरोना महामारी (Covid-19) की दूसरी लहर की चपेट में है। देशभर में ऑक्सीजन (oxygen) का संकट बना हुआ है। ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली में एक लड़की ने अपने पिता के लिए ऑक्सीजन की मदद मांगने अपने पड़ोसी के पास गई तो पड़ोसी लड़के ने कहा- पहले मेरे साथ सेक्स करो फिर ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) दूंगा। एक लड़की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें- 103 साल के गांधीवादी और फ्रीडम फाइटर ने दी कोरोना को मात, 5 दिन थे हॉस्पिटल में एडमिट
ट्वीट करने वाली लड़की ने बताया कि उसकी दोस्त की बहन से एक ‘पॉश कॉलोनी’ में रहने वाले एक पड़ोसी ने उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले सेक्स की डिमांड की। इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है। कुछ लोगों ने कॉलोनी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया।
पहले भी आ चुके हैं मामले
महामारी के बीच इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। 14 अप्रैल को अंधेरी के एक होटल में एक कोविड -19 रोगी के साथ भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। इस मामले में एक मेडिकल कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ सेक्स की डिमांड की थी।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 के लिए जरूर हेल्प मांगने पर सेक्स की डिमांड के कई मामले सामने आए। हेल्प के बदले में ऐसी डिमांड आदत बन गई है। ब्रिटेन में लॉकडाउन के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आई थीं। महाराष्ट्र में एक बार एक महिला ने अपने बीमार दोस्त के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हेल्प मांगी थी और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में डाला था तब इस दौरान उसके पास कई तरह के फोन कॉल्स, फोटो और मैसेज भेजे गए थे।