सार
सोशल मीडिया पर एक प्राइमरी स्कूल के टीचर्स डे पर बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची को मुजरा गाने पर डांस करते और भड़कीली ड्रेस पहने देखा जा सकता है। कुछ लोग इसे अश्लील बता रहे हैं तो कुछ इसे सामान्य मान रहे हैं।
वायरल न्यूज, On Teachers Day the girl danced on Stree 2 song Aaj Raat Ki Husn । बच्चे मन के कोमल होते हैं, उन्हें जैसी शिक्षा मिलती है, वे वैसे ही ढल जाते हैं। सोशल मीडिया पर टीचर्स डे पर बच्ची की डांस परफॉरेंस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुजरा गाने पर प्रायमरी स्कूल की छात्रा के डांस को देख इंटरनेट यूजर्स काफी हैरान और गुस्से में हैं। कई लोगों ने तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल 'आज की रात हुस्न का मजा आखों से लीजिए', गाने पर बच्ची को काफी भड़कीली ड्रेस पहनाई गई थी। इस पर उत्तेजक डांस मूव्स ने आग में घी का काम किया। देखते ही देखते ये क्लिप वायरल हो गई। अब इस पर लंबी बहस छिड़ गई है । कई लोग इसे अश्लील और भोंडा बता रहे हैं, तो कई यूजर्स ने ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की नसीहत देदी है।
तमन्ना भाटिया के मुजरा डांस पर बच्ची की परफॉरमेंस ने खींचा ध्यान
sahilhossen1 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो क्लिप में एक मंच और उसपर कुछ डांसर बच्चियों को देखा जा सकता है । पीछे डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर लगी हुई है। इस पर स्कूल का नाम भी अंकित है। वहीं टीचर्स डे और उसकी डेट भी लिखी हुई है। अब इस गरिमामय कार्य़क्रम में आगे क्या होगा,इसपर सभी की निगाहें हैं। कुछ ही पलों में स्त्री 2 का गाना 'आज की रात हुस्न का मजा आखों से लीजिए' प्ले होता है, इसपर तमन्ना भाटिया के लुक में एक छोटी सी बच्ची डांस परफॉर्म करना शुरु करती है। वो इस गाने में फिल्माए गए मुजरा को हुबहू पेश करती है। ग्लैमरस ड्रेस उसकी अपीलिंग को बढ़ा देती है। अब बच्ची का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है।
देखें वायरल वीडियो-
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही रील
सोशल मीडिया पर रील के लिए इस क्लिप को लगातार शेयर किया जा रहा है। कई लोगों ने इसके साथ चायना के बच्चों की स्पोर्टस और दूसरी एक्टिविटी के वीडियो को कंपाइल करके शेयर किया जा रहा है। इसमें ये बात कॉमन है कि देखो भारत और चायना के बच्चों का इंटरेस्ट ।
अपने बच्चो को इस सब से बचाएं : यूजर्स
वायरल क्लिप पर नेटीजन्स ने अपनी राय शेयर करते हुए लिखा- बच्चों को ये क्या सिखा रहे शिक्षक….। दूसरे ने कहा- बच्चों से बचपन मत छीनो। कुछ लोगों ने बच्ची का सपोर्ट भी किया है, एक यूजर ने लिखा - दूसरे नेटीजन्स ने कहा- यही फरमाइश है हमारे देश की जो विडियो की निंदा कर रहे हैं वही लोग बार बार देख रहे हैं ओर गंदा भी बता रहे हैं । मुझे तो काफी पसंद आया ओर इनके परफॉरमेंस की तारीफ भी करता हूं ।
ये भी पढ़ें-
Boss छुट्टी पर तो ऑफिस कर्मचारियों ने कर दिया कांड ! Video देख पकड़ लेंगे माथा