- Home
- Viral
- भारत नहीं इन देशों में हैं सबसे ज्यादा नशेड़ी, यहां पी जाती है इतनी शराब कि सुनकर रह जाएंगे हैरान
भारत नहीं इन देशों में हैं सबसे ज्यादा नशेड़ी, यहां पी जाती है इतनी शराब कि सुनकर रह जाएंगे हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
अगर अबतक आपको लगता हो कि दुनिया में सबसे ज्यादा शराब भारत में पी जाती है तो आप गलत हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा शराब यूरोपीय देश बेलारूस में पी जाती है। 2020 के आंकड़े बताते हैं कि यहां हर साल प्रति व्यक्ति 17.5 लीटर शराब या 178 वाइन की बोतल की खपत होती है।
बेलारूस में प्रति व्यक्ति शराब की खपत का आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि इस देश की आबादी महज 1 करोड़ के आसपास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार पिछले 10 सालों से प्रति व्यक्ति शराब की खपत कम करने के लिए कई योजनाएं ला चुकी है पर इसके बावजूद ये आंकड़ा बढ़ा ही है।
अगर बात करें सबसे ज्यादा शराब के उत्पादन की तो इटली इस मामले में सबसे आगे है। इटली के बाद सबसे ज्यादा शराब का उत्पादन स्पेन और फ्रांस में होता है।
बात करें भारत की तो यहां प्रति व्यक्ति शराब की खपत 5.7 लीटर प्रतिवर्ष है। ये आंकड़े 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए थे। पर यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत की आबादी बहुत ज्यादा है और प्रति व्यक्ति शराब की खपत निकालने के लिए औसत निकाला जाता है। अगर सीधे तौर पर ये आंकड़ा निकाला जाए तो भारत शायद इस मामले में नंबर वन निकले।
कहा जाता है कि बेहद सीमित मात्रा में एल्कोहॉल या खासतौर पर रेड वाइन पीने से कुछ हदतक स्वास्थ्य लाभ होते हैं। पर जरा सी मात्रा बढ़ने पर स्वास्थ्य लाभ की जगह उल्टा शरीर को नुकसान पहुंचने लगता है। लंबे समय तक ज्यादा शराब पीने से एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज होता है, जिसके गंभीर परिणाम होते हैं।